अपडेटेड 22 July 2025 at 06:59 IST

Saiyaara Day 4: आए दिन रिकॉर्ड तोड़ रही ‘सैयारा’, मंडे टेस्ट में भी चला जादू, अब हासिल की बड़ी कामयाबी

Saiyaara Box Office Collection Day 4: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने मंडे टेस्ट में कैसा परफॉर्म किया है, चलिए जान लेते हैं।

Saiyaara Box Office Collection | Image: instagram

Saiyaara Box Office Collection Day 4: किसने सोचा होगा कि अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए कलाकारों की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर ऐसे झंडे गाड़ेगी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक म्यूजिकल को दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है कि इसकी बदौलत इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल चार दिनों में सेंचुरी मार ली है।

फिल्म 'सैयारा' में दिखाई गई लव स्टोरी ने ना केवल लोगों के दिलों को छुआ, बल्कि उनके सालों पहले के जख्मों को भी हरा कर दिया। यही कारण है कि लोग इस फिल्म से जुड़ पा रहे हैं। और अब ऑडियंस का यही प्यार बॉक्स ऑफिस पर कृपा बनकर बरस रहा है।

अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' का मंडे टेस्ट

ओपनिंग वीकेंड में 'सैयारा' ने आराम से 83 करोड़ रुपये कमा लिए थे। अब Sacnilk ने इसके पहले मंडे के शुरुआती आंकड़े भी साझा कर दिए हैं जिन्हें देख मेकर्स खुशी के मारे फूले नहीं समाएंगे। 'सैयारा' ने मंडे टेस्ट में भी बाजी मार ली और लगभग 22.50 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है। 

तीसरे दिन की 35.75 करोड़ रुपये की कमाई के बाद मंडे को इसके नंबर में भले ही गिरावट आई हो लेकिन वीक डे के हिसाब से ये आंकड़ा भी काफी शानदार है। अब चार दिनों के बाद अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 105.75 करोड़ रुपये हो चुका है।

फिल्म 'सैयारा' ने चौथे दिन हासिल की ये कामयाबी

अब 105.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ सैयारा' ने चौथे दिन एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। ये 2025 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। और अभी तो केवल 4 दिन हुए हैं, ये हफ्ता खत्म होते-होते ये टॉप 3 में भी जगह बना सकती है। ये हैं टॉप 10 की लिस्ट-

  1. छावा- 615.39 करोड़
  2. हाउसफुल 5- 198.41 करोड़
  3. रेड 2- 179.3 करोड़
  4. सितारें जमीन पर- 164.52 करोड़
  5. स्काई फोर्स- 134.93 करोड़
  6. सिकंदर- 129.95 करोड़
  7. सैयारा- 105.75 करोड़
  8. केसरी चैप्टर 2- 94.48 करोड़
  9. जाट- 90.34 करोड़
  10. भूल चूक माफ- 74.81 करोड़

ये भी पढे़ंः Saiyaara Day 4: वीकेंड के बाद भी अहान-अनीत की 'सैयारा' ने मचाई धूम, चौथे दिन के कलेक्शन ने चौंकाया

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 July 2025 at 06:59 IST