अपडेटेड 23 July 2025 at 20:21 IST
Saiyaara: कोई हुआ बेहोश तो कई फूट-फूट कर रोए... दर्शकों के वो 5 VIDEO जो 'सैयारा' रिलीज के बाद खूब हो रहे VIRAL
Saiyaara 5 Viral Video: बॉलीवुड फिल्म 'सैयारा' सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि थिएटर पहुंचे दर्शकों के दिलों पर भी असर डाल रही है। फिल्म रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख हर कोई हैरान हो रहा है। किसी में दर्शक फूट-फूट कर रोते नजर आए, तो कोई बेहोश हो गया।
Saiyaara 5 Viral Video: बॉलीवुड फिल्म 'सैयारा' सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि थिएटर पहुंचे दर्शकों के दिलों पर भी असर डाल रही है। फिल्म रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख हर कोई हैरान हो रहा है। कोई थिएटर मे ही फिल्म देखते हुए बेहोश हो गया, तो कोई आईवी ड्रिप लगाकर फिल्म देखने पहुंचा। कुछ के तो आंसू ही नहीं थम रहे तो कई दर्द के साथ गम में पूरी तरह से डूबा दिखा। इसके साथ ही कुछ लोग तो स्क्रीन के सामने ही डांस करने लगे। इन वायरल क्लिप्स ने तो फिल्म 'सैयारा' को एक इमोशनल तूफान बना दिया है। आइए आपको ऐसे ही सबसे ज्यादा वायरल हो रहे 5 वीडियो के बारे में बताते हैं।
1. आईवी ड्रिप के साथ फिल्म देखने पहुंचा दर्शक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें महाराष्ट्र के सतारा का एक दर्शक अपने हाथों की नसों में आईवी ड्रिप लगाकर फिल्म 'सैयारा' दिखने पहुंच गया। हेल्थ नाजुक होने के बावजूद उसने फिल्म देखनी नहीं छोड़ी और भावुक होकर मौके पर आंसू पोछे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने दो अलग-अलग प्रतिक्रिया दी, किसी ने दर्शक की जमकर तारीफ की तो किसी ने कहा इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया।
2. कई दर्शकों के आंखों से छलके आंसू
फिल्म 'सैयारा' देखने पहुंचे लोगों के कई और भी वीडियो सामने आए, जिसमें दर्शकों के आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। इस फिल्म ने कई दर्शकों के दिलों को छू लिया है, जिससे थिएटर गुमसुम हो गया।
3. थिएटर में फिल्म देखने पर लड़की हुई बेहोश
एक और दर्शक का वीडियो थिएटर से सामने आया जिसमें एक लड़की फिल्म देखते-देखते ही बेहोश हो गई। उस लड़की की हालत काफी गंभीर नजर आई, वह बैक सीट पर बेहोश पड़ी थी और आसपास खड़े और दर्शक उसे होश में लाने में मदद कर रहे थे। कुछ दर्शकों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाने तक की बात की।
4. चीखते-चिल्लाते, अजीब व्यवहार वाले वीडियो भी हुए वायरल
एक अजीब सा वीडियो भी सामने आया जिसमें एक दर्शक फिल्म देखना बंद करके दूसरे दर्शक पर अचानक से चीखने-चिल्लाने लगाता है। वह खुद की छाती पीटने लगता है और फिर लास्ट में बेहोश होकर गिर जाता है। इस घटना से तो थिएटर का माहौल झकझोर जाता है।
5. कॉन्सर्ट वाला माहौल
फिल्म 'सैयारा' और इसके म्यूजिक ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है। फिल्म देखने के दौरान ही स्क्रीन पर बज रहे गानों पर लोग झूमते नजर आए। कुछ लोग कुर्सी पर चढ़कर डांस करते हुए दिखे तो कुछ ने चिल्लाकर स्क्रीन के साथ गाना गाया। थिएटर का ये माहौल किसा लाइव परफॉर्मेंस से कम नहीं लग रहा था।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 20:20 IST