अपडेटेड 19 January 2025 at 16:01 IST

Saif Ali Khan Stabbing: जीजा सैफ पर जानलेवा हमला, तो कपूर खानदान का ये शख्स एंजॉय करता दिखा, हुआ ट्रोल

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पिछले तीन दिनों से लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। दूसरी तरफ उनके साले आदर जैन कोल्डप्ले कॉन्सर्ट अटेंड करते दिखे।

सैफ पर हमला, कॉन्सर्ट एंजॉय करते दिखे आदर जैन | Image: Instagram

Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पिछले तीन दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। चाकू हमले में जख्मी हुए सैफ की करीब छह घंटे तक सर्जरी हुई। इस मामले में आरोपी मोहम्मद शहजाद की मुंबई पुलिस को कस्टडी मिल चुकी है। जहां पूरा खान और कपूर परिवार इस मुश्किल वक्त में सैफ और करीना के साथ हैं, वहीं रीमा जैन के परिवार को कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट एंजॉय करते देखा गया जिसे लेकर वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

करीना की बुआ हैं रीमा जैन जिनके पति मनोज जैन और बेटे-बहू आदर जैन और अलेखा आडवाणी (Aadar Jain and Alekha Advani) को मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट अटेंड करते हुए देखा गया था।

सैफ पर हमला, कॉन्सर्ट एंजॉय करते दिखे आदर जैन

कोल्डप्ले का 18 जनवरी को मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट हुआ था जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में फैंस पहुंचे। एक्टर आदर जैन भी अपनी न्यूली वेड ब्राइड अलेखा आडवाणी और पिता मनोज जैन के साथ शो को एंजॉय करते नजर आए। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो से कई तस्वीरें शेयर की हैं जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

पहली फोटो में जैन परिवार को खुशी-खुशी फैमिली पोज देते देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी फोटो में आदर अपनी पत्नी अलेखा के गाल पर किस करते दिखाई दिए। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “माय यूनिवर्स, गैलेक्सी, सबकुछ”। 

जबसे आदर ने ये तस्वीरें शेयर की हैं, तबसे ही सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोग लिख रहे हैं कि ‘एक तरफ उनके जीजा अस्पताल में गंभीर हालत में हैं, उनपर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ है। वहीं दूसरी तरफ, वो कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट एंजॉय कर रहे हैं’। लोगों ने ये भी नोटिस किया कि कैसे अभी तक रीमा जैन का परिवार सैफ से मिलने अस्पताल नहीं गया है।

सैफ अली खान के हमलावर को पुलिस कस्टडी में भेजा गया

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शहजाद को मुंबई पुलिस की कस्टडी में भेजा गया है। बांद्रा कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को रविवार (19 जनवरी) तड़के ही मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शहजाद की 14 दिन की कस्टडी की मांग की थी, जिसका बचाव पक्ष ने विरोध किया। दोनों पक्षों के दलील सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी ने भेजा। 

ये भी पढ़ेंः BIG BREAKING: सैफ अली खान के हमलावर मोहम्मद शहजाद को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 January 2025 at 16:01 IST