अपडेटेड 18 January 2025 at 18:51 IST
Saif Ali Khan Stabbing: 103 करोड़ के अपार्टमेंट में रहते हैं सैफ-करीना, फिर कैसे हुई सिक्योरिटी लैप्स?
Saif Ali Khan: बॉलीवुड के नवाब उर्फ सैफ अली खान के घर देर रात एक अज्ञात हमलावर घुस आया जिसने एक्टर पर 6 बार चाकू से वार कर दिया।
Saif Ali Khan: बॉलीवुड के नवाब उर्फ सैफ अली खान 15 जनवरी की रात को अपने बांद्रा स्थित घर में चैन की नींद सो रहे थे। अचानक शोर मचा और उनकी आंखें खुल गईं। जब वो भागे-भागे हॉल की तरफ गए तो देखा कि एक अज्ञात आदमी चाकू लेकर उनके बेटे जेह की तरफ बढ़ रहा है। बेटे को बचाने के चक्कर में सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर वो हमलावर था कौन और हाई सिक्योरिटी के बीच किसी बड़े सेलिब्रिटी के घर में कैसे घुस गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जब हमले के बाद जांच के लिए मुंबई पुलिस घटनास्थल पहुंची तो उन्हें बिल्डिंग में कुछ बड़ी सुरक्षा खामियों का पता चला जहां सैफ और करीना लगभग 103 करोड़ रुपये के अपार्टमेंट में अपने दोनों बच्चे तैमूर और जेह अली खान के साथ रहते हैं।
सैफ अली खान के घर में कैसे घुस आया हमलावर?
मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेदाम ने 16 जनवरी को कहा था- “आरोपी ने कल रात सैफ अली खान के घर तक पहुंचने के लिए फायर एस्केप की सीढ़ी का इस्तेमाल किया था, देखकर लग रहा है कि वो चोरी करने के लिए आया था।”
कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि पुलिस को घर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला जिससे संदिग्ध की तलाश करना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। हालांकि, सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी को घटनास्थल से भागते हुए जरूर कैद कर लिया गया है। इसके अलावा, पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड के साथ साथ उस रजिस्टर की भी कमी थी जिसमें विजिटर्स की डिटेल्स नोट की जाती हैं।
सैफ अली खान पर हमले के बाद सोसायटी में हुए बदलाव
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, सोसायटी ने अपने प्राइवेट सुरक्षा गार्डों को हटाकर सतगुरु शरण में तीन नए सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं। वहीं, मुंबई पुलिस उन गार्डों से पूछताछ कर रही है जो उस रात ड्यूटी पर थे।
इस बीच, सीनियर एक्टर रजा मुराद ने भी पहले ये बताया था कि सैफ के घर पर मल्टी-लेयर सिक्योरिटी है जिससे किसी के लिए भी उनके घर में जाना आसान नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि “आपको रजिस्टर पर साइन करना होता है, फोन नंबर लिखना होता है, फिर साइन करते हो। सीसीटीवी कैमरे भी लगे होते हैं। चूंकि ये एक सेलिब्रिटी का घर है तो उनकी भी अपनी सिक्योरिटी होती है”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 January 2025 at 18:51 IST