अपडेटेड 28 April 2024 at 10:13 IST
महादेव बेटिंग केस: 15000 करोड़ के फ्रॉड मामले में एक्टर साहिल खान हिरासत में, मुंबई पुलिस का एक्शन
Sahil Khan Detained: मुंबई SIT ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में एक्टर साहिल खान को हिरासत में ले लिया है।
Sahil Khan Detained: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले (Mahadev Betting App Case) में मुंबई SIT ने बड़ा एक्शन लिया है। उसने एक्टर साहिल खान को हिरासत में ले लिया है। साहिल को छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया है। पीटीआई ने इसे लेकर जानकारी दी।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की SIT ने साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से हिरासत में लिया है। उनसे कुछ दिनों पहले यानि 18 अप्रैल को SIT ने चार घंटे तक पूछताछ की थी। एक्टर का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
महादेव सट्टेबाजी ऐप केस में हिरासत में साहिल खान
खबरों की माने तो साहिल खान के खिलाफ 15000 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में एक्शन लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह लोटस बुक 24/7 नामक वेबसाइट में भागीदार हैं जो सट्टेबाजी से जुड़ी है। उन्होंने पहले अग्रिम जमानत को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन उनकी अर्जी खारिज कर दी गई थी। इसके एक दिन बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
लोटस बुक 24/7 नाम की ये सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का ही हिस्सा बताया जा रहा है। ऐसा आरोप है कि 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी हुई है जिस मामले में अब पुलिस एक्टर साहिल खान से पूछताछ करने वाली है।
महादेव सट्टेबाजी ऐप केस
पिछले साल माटुंगा पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज की थी और करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज की गई FIR के मुताबिक, इस मामले में करीब 15000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। ED इस मामले में पहले से ही जांच कर रही थी लेकिन अब मुंबई पुलिस ने भी 32 लोगों के खिलाफ अलग से केस दर्ज कर लिया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 April 2024 at 09:03 IST