अपडेटेड 2 October 2023 at 20:59 IST
ऋतिक रोशन की 'लेडी लव' सबा ने बताया जिंदगी का डरावना सच, बोलीं- 'जो मेरे बारे में सोचते हैं वो मुझे...'
Saba Azad On Her Relationship With Hrithik Roshan : सबा आजाद ने अपने बिजी शेड्यूल के दौरान अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने ऋतिक रोशन का नाम लिए बना उन्होंने अपने दिल की बात की।
अपनी हालिया रिलीज़ वेब सीरीज़ ‘हूज़ योर गाइनैक?' (Who’s Your Gynac) को लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद इन दिनों कभी चर्चा में हैं। सीरीज का सबा आज़ाद जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं। प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने निजी जीवन को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर वो लोगों की सोच को लेकर चिंता करेंगी तो वो अपने करियर पर फोकस नहीं कर पाएंगी।
सबा आज़ाद हालिया वेब सीरीज़ हूज़ योर गाइनैक में अपने प्रदर्शन के लिए प्रशंसा बटोर रही हैं। अभिनेत्री ने मिनी सीरीज़ में मुख्य भूमिका निभाई है। इस सीरीज में विभा छिब्बर, करिश्मा सिंह, आरोन कूल और कुणाल ठाकुर भी हैं।
खबर में आगे पढ़ें:
- निजी जीवन पर क्या बोलीं सबा आज़ाद ?
- 'हूज़ योर गाइनैक?' में क्या है खास
- 'कौन क्या कहता है, मुझे फर्क नहीं पड़ता'
निजी जीवन पर क्या बोलीं सबा आज़ाद ?
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में सबा आज़ाद ने अपने निजी जीवन से प्रोफेशन जीवन पर पड़ने वाले असर के बारे में बात की। अपनी ट्रोलिंग को लेकर बिना किसी के नाम का लिए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के साथ उनके नाम जोड़ा गया, उनके बारे में एक सार्वजनिक राय बनाई है। उन्होंने कहा कि “बेशक, यह एक विचार है जो लोगों के दिमाग में चलता है। संगति के कारण मैं बहुत अधिक लोगों के संपर्क में आई हूं। अगर मैं इस बारे में चिंता करना शुरू कर दूं कि बाकी सब क्या सोचते हैं, तो मैं जो काम कर रही हूं वह कैसे कर पाऊंगी ? जो लोग मेरे बारे में दूर से कह रहे वे मुझे करीब से नहीं जानते।”
'कौन क्या कहता है, मुझे फर्क नहीं पड़ता'
चार साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली सबा आजाद बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में आईं। ऋतिक रोशन की लेडी लव सबा आजाद ने इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि शुरुआत में समय लगता है। आगे उन्होंने कहा कि वो बस अपना काम ईमानदारी से करती हैं। कौन क्या कहता है, कौन मेरे बारे में क्या सोचता है उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है। सबा आगे कहती हैं कि अगर वो इन बातों पर फोकस करेंगी तो उनका अपने काम पर ध्यान देना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए वो ट्रोलर्स से बचती हैं उनको अवॉइड करती रहती हैं।
इसे भी पढ़ें: Chopras Vs Chadhas: परिणीति की मां ने जड़े चौके-छक्के, राघव की टीम को गाइड करते दिखे हरभजन सिंह
वेब सीरीज़ ‘हूज़ योर गाइनैक?' में क्या है खास
वेब सीरीज़ ‘हूज़ योर गाइनैक?' 28 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज हुआ था। यह शो एक नए ओबी-जीवाईएन की जर्नी को बताता है। सबा आजाद ने डॉक्टर विदुषी का किरदार निभाया है। सीरीज की पूरी कहानी उन्हीं के किरादर के इर्द-गिर्द घूमती है। सबा आज़ाद ने कहा कि "मुझे लगता है कि 'हूज़ योर गाइनैक?' हर लड़की और महिला के साथ एक व्यक्तिगत जुड़ाव को छुएगी।
बता दें कि ऋतिक रोशन सबा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं। हाल ही में ये कपल अर्जेंटीना में छुट्टियां को इन्जॉय करते दिखे थे। अर्जेंटीना की तस्वीरें ऋतिक रोशन ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी।
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 2 October 2023 at 20:58 IST