अपडेटेड 18 August 2021 at 11:42 IST
ऋचा चड्ढा ने बॉलीवुड के कड़वे सच पर लिखा नोट; कहा- 'यहां जब लोग...'
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में बॉलीवुड के कड़वे सच और संघर्ष कर रहे एक्टर्स के लिए एक नोट लिखा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियों में से एक माना जाता है। ऋचा ने कई फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन से नाम हासिल किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉलीवुड के कड़वे सच और संघर्ष कर रहे एक्टर्स के लिए एक नोट लिखा। उन्होंने सोशल मीडिया पर किए गए अपने इस पोस्ट में नेपोटिज्म (Nepotism) का भी जिक्र किया है।
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है। पोस्ट में उन्होंने इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे एक्टर्स को एक सलाह भी दी। नोट में उन्होंने लिखा- "'बॉलीवुड', बांद्रा और गोरेगांव के बीच का एक काल्पनिक पता है। यहां जब लोग चाहते हैं कि आप कुछ ऐसा करें जो आपके/आपके स्वास्थ्य/आपके करियर के लिए हानिकारक हो, तो वे आपको बताएंगे कि यह आपके लिए कितना अच्छा है। जब मैं भोली थी तब मैं भी इन सभी बातों पर विश्वास करती थीं।" उन्होंने आगे कहा,"कुछ प्रेस वाले लोग नेपोटिज्म के खिलाफ बोलेंगे, लेकिन फिर भी फेमस लोगों के पीछे जाएंगे।" उन्होंने लिखा- "कुछ प्रेस वाले लंबे-लंबे नोट लिखेंगे कि कैसे नेपोटिज्म ने इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया है, लेकिन 'फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन' के नाम पर फेमस हस्तियों पर लिखते रहेंगे। अगर यह ओटीटी, वीआर और हर चीज पर रहेगा तो हमें अभी से सुधार शुरू कर देना चाहिए।"
ऋचा चड्ढा की फिल्में-
ऋचा चड्ढा को आखिरी बार 'मैडम चीफ मिनिस्टर' और 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' जैसी फिल्मों में देखा गया था। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' के रिलीज का इंतजार कर रही हैं। ऋचा ने अपने कथित बॉयफ्रेंड और एक्टर अली फजल के साथ प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया है। उन्होंने इसका नाम 'पुशिंग बटन स्टूडियो' रखा है, जिसके तहत वे अपनी पहली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म हिमालय के छोटे से पहाड़ी शहर में एक बोर्डिंग स्कूल में सेट की गई है और यह 16 साल की एक लड़की के जीवन के इर्द-गिर्द घूमेगी। ऋचा और अली के साथ क्रॉलिंग एंजेल के संजय गुलाटी, पूजा चौहान और डोल्से वीटा की क्लेयर चेसग्ने फिल्म का निर्माण करेंगे।
Published By : Yashika Anand
पब्लिश्ड 18 August 2021 at 11:36 IST
