अपडेटेड 6 March 2025 at 09:33 IST

Republic Plenary Summit 2025: अक्षय से लेकर सोनू निगम और अदनान तक...रिपब्‍लिक के मंच पर बॉलीवुड सितारों का लगेगा जमावड़ा

'रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025' में अलग-अलग क्षेत्रों के बड़े दिग्गज शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी।

Republic Plenary Summit 2025 | Image: Republic

Republic Plenary Summit 2025: 'रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025' के लिए मंच पूरी तरह तैयार है। महज कुछ ही देर में समिट का आगाज हो जाएगा। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मंच पर राजनीति, मनोरंजन, खेल से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां रिपब्लिक के मंच पर जुटेंगी।

मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियां देश के सबसे बड़े न्यूज इवेंट में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे। उनके अलावा इस इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इतना ही नहीं, इस समिट में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर हिस्सा लेंगे। राजनीति जगत के कई बड़े चेहरे आयोजन में भाग लेंगे जिनमें दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, नितिन गडकरी के नाम शामिल हैं। बता दें कि इस इवेंट का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है।

गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन से बड़े नाम शामिल?

मनोरंजन और खेल जगत से ये सितारे होंगे शामिल

  • अक्षय कुमार
  • सोनू निगम
  • सानिया मिर्जा
  • अदनान सामी
  • अनिल कुंबले

राजनीति और शासन

  • नितिन गड़करी
  • अश्विनी वैष्णव
  • एन. चंद्रबाबू नायडू
  • हिमंत बिस्वा सरमा
  • हरदीप सिंह पुरी
  • ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया
  • रेखा गुप्ता
  • गुरुदेव श्री श्री रविशंकर

व्यवसाय एवं नवप्रवर्तन

  • डॉ. अर्चना शर्मा
  • उमामहेश्वरी के.
  • काजल राजभर
  • अंकुश सभरवाल

इनोवेटिव विचारों का चयन करने वाले पैनल में ये नाम शामिल

  • अमिताभ कांत (G20 शेरपा और पूर्व CEO नीति आयोग)
  • दुष्यन्त श्रीधर (वैदिक विद्वान एवं लेखक)
  • डॉ. संजय मंजुल (ADG, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण)
  • एस. गुरुमूर्ति (संपादक, तुगलक पत्रिका और अध्यक्ष, विवेकानन्द फाउंडेशन)
  • एस सोमनाथ (ISRO के पूर्व अध्यक्ष)
  • अभिनव और राघव अग्रवाल (सह-संस्थापक, फ्लूइड एआई)
  • अनु आचार्य (संस्थापक और सीईओ, मैप माय जीनोम)
  • राहुल चारी (सह-संस्थापक, फोनपे)
  • शमिका रवि (सदस्य, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद)
  • श्रीराम बालासुब्रमण्यम (अर्थशास्त्री और लेखक)

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल 

'रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025' का लाइव टेलीकास्ट सुबह 9 बजे से रिपब्लिक भारत चैनल पर होगा। इस समिट को आप आप फोन और टेलीविजन पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी समिट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए जुड़ सकते हैं…

रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग यहां होगी-

R. भारत लाइव टीवी- https://www.republicbharat.com/livetv/
R. भारत यूट्यूब- https://www.youtube.com/RepublicTVBharat

Republic Plenary Summit को RP-Sanjiv Goenka Group द्वारा प्रजेंट किया गया है, जिसमें JAC Olivol को-प्रजेंटिंग पार्टनर भागीदार है। समिट को केनरा बैंक, रेडिको, अपोलो हॉस्पिटल, रिलायंस डिजिटल, रेविन ग्रुप, और रूंगटा स्टील द्वारा सह-संचालित किया गया है। हमें रेवा यूनिवर्सिटी को अपना नॉलेज पार्टनर और वाइल्डस्टोन को अपना हैकाथॉन पार्टनर बनाकर गर्व महसूस हो रहा है।

हमारे सहयोगी स्पॉन्सरों- ब्लूस्टार और मुथूट फाइनेंस - के साथ-साथ अपने प्रेयर पार्टनर- परिमल अगरबत्ती का धन्यवाद। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, असम, हरियाणा और नंदिनी मिल की सरकारों सहित हमारे राज्य भागीदारों को विशेष धन्यवाद। इंश्योरेंस पार्टनर, LIC; लक्जरी पार्टनर, दा मिलानो; वार्डरोब पार्टनर, पाल मॉल; और हमारे साहित्यिक पारटनर, नेशनल बुक ट्रस्ट के भी आभारी हैं।

यह भी पढ़ें: Republic Plenary Summit 2025 का थोड़ी देर में आगाज, कब और कहां देखें देश के सबसे बड़े न्यूज इवेंट का Live Telecast

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 07:43 IST