अपडेटेड 27 January 2025 at 23:45 IST

Exclusive: रिपब्लिक के कैमरे पर मिस्ट्री मैन! सैफ अली खान के मेडिकल फॉर्म में था इसी शख्स का नाम

रिपब्लिक के कैमरे पर अफसर जैदी ने सैफ के साथ अस्पताल में होने की पुष्टि की, लेकिन यह नहीं बताया कि क्या वही एक्टर को हॉस्पिटल लेकर गए थे?

Follow :  
×

Share


Saif Ali Khan Attack Case | Image: Instagram

Saif Ali Khan Attack Case: एक्टर सैफ अली खान पर हमले की गुत्थी अबतक पूरी तरह से सुलझ नहीं पाई है। मुंबई पुलिस की जांच जारी है। हालांकि इस पूरे केस को लेकर कई सवाल अब भी ऐसे हैं, जिनके जवाब मिलना अभी बाकी है। ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब के जानने केलिए रिपब्लिक टीवी ने सैफ अली खान के उस करीबी से बात करने की कोशिश की, जिका 
नाम एक्टर के अस्पताल में भर्ती होने वाला फॉर्म में था।

सैफ पर हुए हमले के बाद एक बड़ा सवाल यही उठा कि उन्हें अस्पताल तक लेकर कौन गया? इसको लेकर अलग-अलग दावे किए गए। कभी कहा गया कि सैफ को उनके बेटे इब्राहिम अस्पताल लेकर गए थे। तो यह भी दावा किया गया कि एक्टर अपने बेटे तैमूर के साथ हमले के बाद हॉस्पिटल गए थे। हालांकि सैफ को अस्पताल के भर्ती होने वाले फॉर्म में एक अलग ही नाम लिखा था। वो था अफसर जैदी का।

सैफ को अस्पताल में भर्ती कराने वाले अफसर जैदी कौन? 

अफसर जैदी को लेकर बताया गया कि वह सैफ के करीबी दोस्त हैं। वो उस कंपनी के मैनेजर हैं जो सैफ अली खान को मैनेज करती है। उन्हें अन्य बॉलीवुड सितारों के साथ भी अच्छे संबंध के लिए जाना जाता है। बताया जाता है कि अफसर ऋतिक रोशन के फिटनेस ब्रांड HRX के CEO और सह-संस्थापक हैं।

रिपब्लिक के सवालों के अफसर जैदी ने नहीं दिए जवाब

सोमवार (27 जनवरी) को अफसर जैदी जब सैफ के सतगुरु शरण आवास में थे, तब एक रिपब्लिक रिपोर्टर ने उनका सामना हुआ। जब उनसे घटना के बारे में पूछा गया तो पहले तो उन्होंने कहा, ''यह कनेक्ट करने का तरीका नहीं है।'' हालांकि इस दौरान उन्होंने सैफ के साथ अस्पताल में होने की पुष्टि की, लेकिन यह नहीं बताया कि क्या वही एक्टर को हॉस्पिटल तक लेकर गए थे। अफसर जैदी ने कहा, "मैं वहां अस्पताल में था, मैंने फॉर्म पर साइन किए थे।"

जब उनसे पूछा गया कि वह सैफ को सुबह 4:11 बजे अस्पताल ले गए, क्योंकि फॉर्म पर भर्ती होने का समय यही लिखा हुआ था। इस पर उन्होंने कहा गया है, “मुझे समय का पता नहीं है। प्लीज अस्पताल से बात करें।” रिपब्लिक के सवालों पर अफसर जैदी के अस्पष्ट जवाबों ने इस पूरे मामले पर संस्पेंस अब भी बना हुआ है।

तो ये शख्स लेकर गया था सैफ को अस्पताल? 

इस बीच सैफ अटैक मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है, जो मामले को नया मोड़ दे सकती है। सैफ अली खान के करीबी सहयोगियों में से एक के अनुसार, हरी नाम का शख्स उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर गया था। वह सैफ का फैमिली केयरटेकर हैं। सूत्रों ने यह भी कहा कि आरोपी को नहीं पता था कि यह सैफ और करीना का आवास है। उसका इरादा चोरी करने का था। 

16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हमला हुआ था। हमलावर ने सैफ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर छोटे नवाब को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। हमले के बाद सैफ की सर्जरी हुई। 5 दिन बाद एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिली। सैफ हमले मामले में पुलिस ने ठाणे से शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस का दावा है कि यह वही शख्स है, जिसने सैफ पर अटैक किया। हालांकि पुलिस की जांच को लेकर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल आरोपी 29 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में है।

यह भी पढ़ें: नौकरी छूटी, शादी टूटी, अब सैफ के घर के बाहर.... हिरासत में लिए गए युवक का पुलिस पर फूटा गुस्सा, पूछा- मूंछें भी नहीं दिखीं?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 January 2025 at 23:36 IST