अपडेटेड 3 October 2021 at 16:14 IST
पति अनिल थडानी के लिए रवीना टंडन ने लिखा दिल को छू लेने वाला बर्थडे पोस्ट; कहा- 'आप ही मेरी दुनिया'
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने पति अनिल थडानी के बर्थडे पर एक प्यारा सा नोट लिखा है, जिसे एक्ट्रेस ने 3 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन( Raveena Tandon ) ने अपने पति अनिल थडानी (Anil Thadani) के बर्थडे पर एक प्यार भरा नोट लिखा है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस दिल को छू देने वाले पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें रवीना के पति का 3 अक्टूबर को बर्थडे (Birthday) है। ऐसे में एक्ट्रेस ने खास अंदाज में अपने पति को बर्थडे विश किया है। इस पोस्ट पर कई फैंस ने बर्थडे विश करते हुए कमेंट लिखा है।
रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खास दिन को और खास बनाया और प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पति और अपने बच्चों के साथ अपनी तस्वीरों की गैलरी शेयर किया है, जिसमें साथ एक दिल को छू देने वाली कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि "आपका सिंपल ही बेस्ट है! ️😍आप मेरी दुनिया बनाते हैं,आप ही मेरी दुनिया हैं….. सबसे अच्छे बेटे, दामाद, पति और मेरे बच्चों पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं."। इस पोस्ट पर उनके फॉलोअर्स भी लगातार कमेंट्स कर बर्थडे विश कर रहे हैं।
रवीना टंडन ने 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी
रवीना टंडन ने नवंबर 2003 में सगाई करने बाद फरवरी 2004 में उदयपुर के एक महल में अनिल थडानी के साथ शादी के बंधन में बंधी। शादी करने के बाद, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शोबिज से ब्रेक ले लिया। वह 2017 की रिलीज मातृ के साथ पर्दे पर लौट आईं।
ये भी पढ़ें-'हैदर' के 7 साल पूरे होने के बाद शाहिद कपूर ने लिखा नोट, शेयर की फिल्म से जुड़ी खास तस्वीर
अनिल से शादी करने से पहले रवीना ने दो बेटियों पूजा और छाया को भी गोद लिया था। बता दें अनिल थडानी भारत में एक मोशन पिक्चर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, एए फिल्म्स के संस्थापक हैं। उनकी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी कई फिल्मों के डिस्ट्रीब्यून में शामिल रही है, जिसमें हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, वेलकम टू कराची, फुकरे और 2.0 जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। यहां तक कि बाहुबली: द कन्क्लूजन का हिंदी संस्करण भी एए फिल्म्स द्वारा एक अन्य कंपनी के सहयोग से डिस्ट्रीब्यूट किया गया था।
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 3 October 2021 at 16:07 IST