अपडेटेड 2 June 2024 at 10:42 IST

VIDEO: नशे में चूर होकर बुजुर्ग महिला से मारपीट करती दिखीं रवीना टंडन! सिर फोड़ने का लगा आरोप

Raveena Tandon Assault Video: जबसे रवीना टंडन से जुड़ा ये मारपीट का मामला सामने आया है, तबसे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा।

रवीना टंडन ने की मारपीट! | Image: @mohsinofficail/X

Raveena Tandon Assault Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कुछ लोगों से बीच सड़क पर भिड़ती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है जिसका दावा है कि रवीना और उनके ड्राइवर ने एक परिवार के साथ बदसलूकी की है और उन्हें मारा है।

जबसे रवीना टंडन से जुड़ा ये मारपीट का मामला सामने आया है, तबसे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। एक्ट्रेस ने अभी तक इस वायरल वीडियो पर रिएक्ट नहीं किया है।

रवीना टंडन और उनके ड्राइवर ने की मारपीट!

मोहसिन शेख नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें रवीना टंडन कुछ लोगों के साथ बहस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में मारपीट और धक्का मुक्की होती भी देखी जा सकती है। अब ये वीडियो कबका और कहां का है… ये रिपब्लिक भारत पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर का दावा है कि ये शनिवार रात का वीडियो है और रवीना टंडन ने ‘शराब के नशे’ में बीती रात एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की है।

उसने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप लगा है। ये रिजवी लॉ कॉलेज के पास की घटना है और परिवार का दावा है कि रवीना टंडन शराब के नशे में थीं। महिला के सिर में चोटें आई हैं। परिवार खार पुलिस स्टेशन में है”।

वीडियो में क्या बोला पीड़ित?

वीडियो के अंत में मोहम्मद नाम का एक शख्स बताता है कि हुआ क्या था। उसका दावा है कि वह अपनी मां और भांजी के साथ रिश्ता देखने कहीं जा रहा था कि तभी रवीना के घर के बाहर उनके ड्राइवर ने उनकी मां पर गाड़ी चढ़ा दी। उसने आगे कहा कि जब उसने ड्राइवर को टोका तो वह उसकी भांजी और मां के साथ मारपीट करने लगा। इतने में रवीना बाहर आती हैं और शराब के नशे में धुत होकर मारना शुरू कर देती हैं। मोहम्मद का कहना है कि उसकी मां और भांजी का सिर फट गया है और खार पुलिस स्टेशन में कोई उनकी शिकायत लिखने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Anant-Radhika: क्रूज पर खूब एंजॉय कर रहीं सारा अली खान, अनन्या पांडे; ईशा अंबानी की फोटो हुई लीक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 June 2024 at 10:42 IST