अपडेटेड 28 November 2024 at 13:55 IST
रवीना टंडन बेटी राशा संग पहुंची मल्लिकार्जुन मंदिर, लिया महादेव का आशीर्वाद
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा टंडन आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंची। भगवान के दर्शन किए और अपना उत्साह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाहिर कर दिया।
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा टंडन आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंची। भगवान के दर्शन किए और अपना उत्साह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाहिर कर दिया।
अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी इस यात्रा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने कहा कि यह उनका 11वां ज्योतिर्लिंग और राशा का 10वां ज्योतिर्लिंग है। तस्वीरों में मां-बेटी की जोड़ी पुलिस अधिकारियों के साथ पोज देती नजर आई। सोशल मीडिया पर इस यात्रा के फोटो के अलावा वीडियो भी शेयर किए गए है।
पोस्ट के साथ एक नोट शेयर करते हुए रवीना ने लिखा, “हर हर महादेव,यह मेरा 11वां ज्योतिर्लिंग है, और राशा का 10वां। हमने अपनी यह यात्रा मेरे पिता के जन्मदिन और महाशिवरात्रि 17 फरवरी 2023 से शुरू की थी। उस दिन मैंने काशी विश्वनाथ में पवित्र गंगा में अपने पापा की अस्थियों को विसर्जित करके उन्हें विदाई दी और अब अपने 12 ज्योतिर्लिंगों का चक्कर पूरा कर रही हूं। महादेव चाहेंगे तो फरवरी में फिर से महाशिवरात्रि पर काशी में रहूंगी।''
इसी के साथ ही उन्होंने अपने पिताजी को याद करते हुए कहा कि वो बहुत याद आते हैं। रवीना ने बेटी राशा को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह उनका सहारा है। उन्होंने लिखा, तुम मेरी एक खूबसूरत साथी हो, मुझ पर विश्वास रखती हो और जब भी मैं थक जाती थी, मुझे प्रोत्साहित करती हो, तुम भाग्यशाली हो कि इतनी कम उम्र में तुम्हें महादेव का आशीर्वाद मिला।''
“हर हर महादेव। हर कदम पर द्वार खोलने और रास्ता आसान बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।” बता दें कि श्री भ्रामराम्बिका समीथा मल्लिकार्जुन स्वामी देवस्थानम या श्रीशैलम मंदिर भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है। यह शैव और शक्तिवाद दोनों हिंदू संप्रदायों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मंदिर को शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक और हिंदू देवी के अठारह शक्तिपीठों में से एक के रूप में जाना जाता है।
राशा ने भी इस यात्रा से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की। राशा जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'आजाद' से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही है। फिल्म में अजय देवगन, डायना पेंटी और अमन देवगन भी नजर आएंगे। इसका निर्देशन 'काई पो चे', 'केदारनाथ', 'रॉक ऑन' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' देने वाले अभिषेक कपूर ने किया है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 November 2024 at 13:55 IST