अपडेटेड 28 September 2024 at 22:16 IST

रवीना टंडन ने स्टाइलिश अवतार से बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, 'लव' लिख जाहिर किए जज्बात

90 के दशक की शानदार हिरोइन रवीना टंडन ने सोशल मीडिया का पारा फिर बढ़ा दिया है। अभिनेत्री का एक फोटो शूट टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। ड्रेस सिम्पल लेकिन अंदाज स्टाइलिश है।

Raveena Tandon | Image: instagram

Raveena Tandon: 90 के दशक की शानदार हिरोइन रवीना टंडन ने सोशल मीडिया का पारा फिर बढ़ा दिया है। अभिनेत्री का एक फोटो शूट टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। ड्रेस सिम्पल लेकिन अंदाज स्टाइलिश है। उम्र के इस पड़ाव में आज भी यह अभिनेत्री लाखों दिलों की धड़कन है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रवीना ने इस फोटोशूट को एक शब्द में परिभाषित किया है। लिखा है लव!

उनका ब्ल्यू गाउन विद मैचिंग दुपट्टा क्लासी लुक जता रहा है कि उन्होंने लव क्यों लिखा! ड्रेसिंग को उन्होंने ग्लैमरस मेकअप से कम्पलीट किया है। स्मोकी आईज और न्यूड ब्राउन लिप्स उनके फैशन सेंस को बखूबी बयान कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इस मस्त-मस्त एक्ट्रेस के 8.5 मिलियन फॉलोअर्स है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए रवीना अपनी कई फोटोज चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं।

निजी जिंदगी की बात करें तो, 'अक्स' फेम अभिनेत्री ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की है। कपल के दो बच्चे- बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन हैं। रवीना टंडन दिवंगत निर्देशक रवि टंडन की बेटी है। उन्‍होंने 1991 की एक्शन फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। इसके बाद वह ‘दिलवाले’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘जिद्दी’, ‘लाडला’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘दुल्हे राजा’ और ‘अनाड़ी नंबर 1’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आई थीं।

रवीना प्रशांत नील की कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में भी दिखीं। इस फिल्‍म को विजय किरागंदूर ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया। हाल ही में रवीना विवेक बुडाकोटी के निर्देशन में बनी और अरबाज खान द्वारा निर्मित कानूनी ड्रामा ‘पटना शुक्ला’ में दमदार अभिनय करती नजर आईं। इसमें उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था। इसमें मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, सतीश कौशिक, अनुष्का कौशिक, जतिन गोस्वामी और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में थे। फिल्म ‘पटना शुक्ला’ डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर प्रसारित हुई। रवीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 'वेलकम टू द जंगल' और 'घुड़चढ़ी' हैं। 

यह भी पढ़ें… फिगर-हगिंग आउटफिट में ईशा देओल ने शेयर की फोटो

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 28 September 2024 at 22:16 IST