अपडेटेड 15 March 2024 at 19:30 IST
Patna Shukla के लिए रवीना टंडन ने क्यों सीखा पटना लहजा, एक्ट्रेस ने बताई ये खास वजह
Patna Shukla में तन्वी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन ने फिल्म में अपने किरदार से बहुत कुछ सीखा। जिसके पीछे की वजह के बारे में एक्ट्रेस ने बताया।
Raveena Tandon For Patna Shukla: 'पटना शुक्ला' में तन्वी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन ने फिल्म में अपने किरदार से बहुत कुछ सीखा। साथ ही उनके जमीनी और घरेलू तौर-तरीकों से भी प्रेरणा ली।
रवीना टंडन ने कहा, "तन्वी शुक्ला एक ऐसा किरदार है जिससे हर कोई जुड़ाव महसूस करेगा। मैं तन्वी जैसे कई लोगों से मिली हूं, इसलिए मुझे यह रोल परिचित लगा, जिससे मैं तुरंत उसकी कहानी से जुड़ गई। जिस तरह से वह जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश करती है, मैं वास्तव में उसके संघर्षों से मेल खाती हूं।''
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की आगामी फिल्म 'पटना शुक्ला' एक वकील और गृहिणी तन्वी शुक्ला की कहानी है, जो एक छात्रा को रोल नंबर घोटाले में फंसते हुए देखकर मामले को अपने हाथों में लेती है, जो उसके करियर के साथ उनके जीवन को भी प्रभावित करता है।
फिल्म के पटना से संबंध के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "तन्वी की जड़ें शहर में हैं, इसलिए मैंने पटना 'लहजा' और लोगों की मानसिकता को समझने में समय बिताया।''
फिल्म के संदेश पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि तन्वी की कहानी देखने के बाद कई महिलाएं इससे प्रेरित होंगी। फिल्म में वह कठिनाइयों के बावजूद, वह सही के लिए लड़ती रही।"
अरबाज खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित, कोर्ट रूम ड्रामा 29 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 15 March 2024 at 19:30 IST