अपडेटेड 2 October 2023 at 19:09 IST
बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले रवीना टंडन ने कई फिल्मों को किया था रिजेक्ट, हीर रांझा समेत कई बड़ी फिल्में ठुकराई
अभिनेत्री रवीना टंडन ने अबतक 87 फिल्मों में काम किया है। क्या आपको पता है कि पहली फिल्म साइन करने से पहले रवीना कई फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं।
90 की दशक में बड़े पर्दे पर अपने अभिनय और अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली अदाकारा रवीना टंडन एक जमाने में लाखों दिलों पर राज करत थीं। बॉलीवुड में पत्थर के फूल नाम की फिल्म के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। रवीना की पहली ही फिल्म हिट रही। हालांकि उनकी ज्यादा फिल्में फ्लॉप रही हैं। अभिनेत्री ने अबतक 87 फिल्मों में काम किया है। क्या आपको पता है कि पहली फिल्म साइन करने से पहले रवीना कई फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं।
खबर में आगे पढ़ें:
- पत्थर के फूल से रवीना ने ली बॉलीवुड में एंट्री
- 5 फिल्मों को रवीना ने किया था रिजेक्ट
एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'पत्थर के फूल' साइन करने से पहले पांच से छह फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था। अपनी फिटनेस और अभिनय के लिए मशहूर उम्दा कलाकार अनिल कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म हीर रांझा उनमें से एक थी।
रवीना टंडन ने 1991 की प्रेम कैदी नाम की फिल्म को भी रिजेक्ट किया था। हालांकि, अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली। और इस तरह से रवीना को ऑफर की गई फिल्म करिश्मा कपूर के लिए बॉलीवुड में एंट्री का दरवाजा खोल दिया।
रवीना टंडन ने खुलासा किया कि उन्होंने फरदीन खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म जंगल को भी रिजेक्ट कर दिया था। यह फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिनेत्री ने 1991 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'फूल और कांटे' को भी रिजेक्ट कर दिया। बाद में फिल्म में रवीना टंडन की जगह मधु ने फीमेल लीड का रोल निभाया। बता दें, यह एक्टर अजय देवगन की पहली फिल्म थी, जो उनके करियर के लिए एक अच्छी फिल्म साबित हुई।
अभिनेत्री ने कहा, "मैंने लकी अली के साथ एक फिल्म को ना कहा है, मैंने पहलाज जी की फिल्म को ना कहा है, मैंने प्रेम कैदी को ना कहा है और मैंने फूल और कांटे को भी ना कहा है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 October 2023 at 19:08 IST




