अपडेटेड 15 January 2026 at 09:33 IST
'दिल्ली में इतनी ठंड है कि कार में…', लाइव कॉन्सर्ट में Honey Singh ने कही घटिया बात, आगबबूला हुए यूजर्स, जमकर लगाई फटकार
Honey Singh Trolled: दिल्ली के एक कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हनी सिंह को घटिया बातें करते देखा जा रहा है। इसको लेकर रैपर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
Honey Singh: रैपर हनी सिंह अपने गानों के साथ साथ विवादों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। सिंगर कई बार अपने बड़बोलेपन से बवाल मचा देते हैं। ऐसा ही फिर कुछ हुआ है। दिल्ली के एक लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने इंटीमेसी को लेकर कुछ ऐसी 'गंदी बातें' बोल दी, जिस पर बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोग हनी सिंह पर भड़कते नजर आ रहे हैं।
LIVE कॉन्सर्ट में ऐसा क्या बोल गए हनी सिंह?
14 जनवरी को हनी सिंह नानकू और करुण के दिल्ली कॉन्सर्ट में पहुंच थे। यहां उन्होंने ऑडियंस के सामने दिल्ली की ठंड के बारे में कुछ घटियां बातें की। सिंगर ने कहा कि दिल्ली में इतनी ठंड है कि ऐसे में कार में *** करने में मजा आता है। उनके इसी स्टेटमेंट पर बवाल खड़ा हो गया।
कॉन्सर्ट में मौजूद लोग हनी सिंह की बात पर हंसते हुए ठहाके लगाते और ताली और हूटिंग करते नजर आए। हालांकि जैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने लगा, इसको लेकर लोगों का गुस्सा हनी सिंह पर फूट पड़ा। उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जाने लगा।
कमेंट पर भड़क उठे लोग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर हनी सिंह का ये वीडियो शेयर किया गया, जिस पर कई लोगों के रिएक्शन आए। एक यूजर ने भड़कते हुए कहा, "कूल बनने के चक्कर में चीप बनकर रह गया।" दूसरे ने कहा, "ये जरूर नशे में होगा या फिर बस अटेंशन चाहता है, या दोनों।" एक और यूजर ने कहा, "चल नहीं रहा है तो कुछ तो बोलेगा दिखने के लिए।" अन्य यूजर ने यह भी कहा, "'मैं इनका फैन हूं लेकिन इन्होंने जो कहा वो घटिया है।"
इससे पहले भी हनी सिंह अपने कई बयानों या गानों को लेकर विवादों में रहे हैं। नशे की आदत की वजह से हनी सिंह आइसोलेशन में भी जा चुके हैं। हनी सिंह के लेटेस्ट सॉन्ग की बात करें तो उनका ‘अल सहर अल हिंदी- जादुगर’ के नाम से नया गाना रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में बना हुआ है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 January 2026 at 09:33 IST