अपडेटेड 2 December 2025 at 12:36 IST
Ranveer Singh Apology: ‘कांतारा’ विवाद पर रणवीर सिंह ने मांगी माफी, चावुंडी सीन की नकल करने पर हुआ था जोरदार हंगामा
Ranveer Singh Apology: रणवीर सिंह ने 'कांतारा' विवाद पर आखिरकार माफी मांग ली है। उन्होंने फिल्म में दिखाए गए चावुंडी देवी वाले सीन की स्टेज पर नकल उतार दी थी जिसपर बवाल हुआ।
Ranveer Singh Apology: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ की तारीफ करते हुए कुछ ऐसा कर दिया था जिसे लेकर वो आलोचनाओं का शिकार हो गए। ये घटना गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 2025 की है जहां उन्होंने फिल्म में दिखाए गए चावुंडी देवी वाले सीन की स्टेज पर नकल उतार दी थी जिसपर बवाल हुआ। अब विवाद के बाद धुरंधर स्टार ने माफी मांग ली है।
IFFI 2025 से रणवीर सिंह का ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके सामने आने के बाद नेटिजंस ने रणवीर पर ‘धार्मिक भावनाएं आहत’ करने का आरोप लगा दिया है।
‘कांतारा’ विवाद पर रणवीर सिंह ने मांगी माफी
अब रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अपना पक्ष रखते हुए लोगों की ‘भावनाएं आहत’ करने के लिए माफी मांगी है। उन्होंने लिखा कि वो केवल एक कलाकार होने के नाते ‘कांतारा’ में ऋषभ शेट्टी की शानदार परफॉर्मेंस को हाइलाइट करना चाहते थे। उन्हें पता है कि इस तरह के सीन को करने के लिए कितनी मेहनत लगती है जिसके लिए वो साउथ स्टार को काफी सराहते हैं।
रणवीर ने आगे लिखा- “मैंने हमेशा से अपने देश के हर कल्चर, ट्रेडिशन और विश्वास का बहुत ज्यादा सम्मान किया है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं”।
‘कांतारा’ के किस सीन की रणवीर ने उतारी नकल?
बता दें कि IFFI के मंच पर रणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने थिएटर में ‘कांतारा: चैप्टर वन’ देखी और उन्हें उनका परफॉर्मेंस काफी पसंद आया। इसी दौरान, उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाए गए चावुंडी देवी का किरदार जब एक्टर के अंदर जाता है, तो वह सीन कमाल का था। इसके बाद रणवीर ने स्टेज पर ही आंखें टेढ़ी करके और जीभ निकालकर उस सीन की नकल करनी शुरू कर दी। इसी पर लोग भड़के हुए हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 12:36 IST