अपडेटेड 12 December 2025 at 07:44 IST
Dhurandhar Collection Day 7: 'धुरंधर' की नहीं थम रही रफ्तार, 7वें दिन भी हुई धुंआधार कमाई; जानें रणवीर सिंह की फिल्म का कलेक्शन
Dhurandhar BO Collection Day 7: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' का जलवा बरकार है। इस स्पाई थ्रिलर के सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
Dhurandhar BO Collection Day 7: आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' हफ्ते भर से थिएटर में टिकी हुई है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म पर दर्शक बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही डबल सेंचुरी लगा दी। अब फिल्म के 7वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जो वाकई शानदार है।
स्पाई थ्रिलर फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुंध कमाई कर रही है। आलम ये है कि फिल्म ने महज 3 दिन के भीतर ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।
'धुरंधर' ने 7वें दिन छापे इतने करोड़
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक हफ्ते में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। ट्रेड एनालिस्ट Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर' ने 7वें दिन 27 करोड़ रुपये की छप्परफाड़ कमाई है। हालांकि, इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।
अब तक की कुल कितनी कमाई?
इससे पहले 'धुरंधर' ने छठे दिन 27 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 27 करोड़ रुपये और चौथे दिन 23.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं फिल्म ने तीसरे दिन सबसे ज्यादा 43 करोड़ रुपये जुटाए थे। जबकि दूसरे दिन इसने 32 करोड़ रुपये और पहले दिन 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 207.25 करोड़ रुपये हो गया है।
हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल
जान लें कि 'धुरंधर' इस साल (2025) की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। दर्शकों इस कदर प्यार लुटा रहे हैं कि इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ नजर आ रहा है।
इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा
बता दें कि रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ चुकी है। इसमें 'सिकंदर' (109.83 करोड़) 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (153.55 करोड़) और 'रेड 2' (173.05) शामिल है।
फिल्म के बारे में
फिल्म की बात करें तो 'धुरंधर' का रनटाइम- 3 घंटे 34 मिनट है और इसे A सर्टिफिकेट मिला है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा फिल्म में सारा अर्जुन, राकेश बेदी, मानव गोहिल, क्रिस्टल डिसूजा जैसे दूसरे कलाकार हैं। बैकग्राउंड स्कोर लोगों को हिला देने वाला है। मेकर्स 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी लाने वाले हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 December 2025 at 07:44 IST