अपडेटेड 15 April 2024 at 15:00 IST

सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर बनाना चाहते थे रणवीर सिंह! स्टूडियो पार्टनर ने दिया शॉक, कहा- बजट नहीं है

Ranveer Singh Action Thriller: रणवीर सिंह और आदित्य धर इस फिल्म को राजनीति और गैंगवार के बैकग्राउंड के साथ सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर की तरह पेश करना चाहते हैं।

रणवीर सिंह | Image: ranveersingh/Instagram

Ranveer Singh Action Thriller: रणवीर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत से ही हटके फिल्म की हैं और अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहे हैं। काफी सारी हिट फिल्मों के बाद अब वह डायरेक्टर के फेवरेट एक्टर की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। इन दिनों वह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर खबरों में छाए हुए हैं जिसका डायरेक्शन आदित्य धर (Aditya Dhar) कर रहे हैं।

आदित्य धर को फिल्म ‘उरी’ के लिए जाना जाता है जिसमें विक्की कौशल ने अहम रोल किया था। धर लंबे समय से एक धमाकेदार फिल्म के साथ वापसी करना चाहते थे। जैसे ही रणवीर ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो वह तुरंत इसे करने के लिए राजी हो गए। हालांकि, अब फिल्म का बजट इसकी शूटिंग में रोड़ा बनकर सामने आ रहा है।

आदित्य धर और रणवीर सिंह बना रहे एक्शन थ्रिलर

बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि आदित्य धर और रणवीर सिंह अपना पहला प्रोजेक्ट काफी स्पेशल बनाना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि ये सबसे बड़े एक्शन थ्रिलर जैसे बजट पर बनाई जाए लेकिन निर्माताओं ने हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने साफ साफ कहा है कि फिल्म के लिए इतना बजट नहीं है इसलिए धर को फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिर से काम करना होगा।

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि रणवीर और आदित्य धर इस फिल्म को राजनीति और गैंगवार के बैकग्राउंड के साथ सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर की तरह पेश करना चाहते हैं। इसके विजन को मैच करने के लिए बड़े बजट की जरूरत होगी लेकिन स्टूडियो पार्टनर इसके लिए कथित तौर पर राजी नहीं है। 

आदित्य धर फिर से कर रहे स्क्रिप्ट पर काम

सूत्र ने आगे बताया है कि आदित्य धर अब स्क्रिप्ट पर दोबारा काम कर रहे हैं। वह एक्शन सीन्स को एडिट कर छोटा कर रहे हैं ताकि फिल्म एक बजट पर बनाई जा सके। 

मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है- “बाजार आकर्षक नहीं है क्योंकि पिछले दो सालों में डिजिटल स्ट्रीमिंग मार्केट में गिरावट आई है। फिल्मों को डिजिटल अधिकारों का सही दाम नहीं मिल रहा जिसकी वजह से स्टूडियो ने कई डायरेक्टर्स से अपने बजट पर फिर से काम करने को कहा है। आदित्य धर भी बजट को देखते हुए काम कर रहे हैं”।

खबरों की माने तो रणवीर सबसे पहले इसी फिल्म की शूटिंग करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने बाकी फिल्मों के स्केड्यूल भी आगे खिसका दिए थे। पहले शूटिंग इसी महीने से शुरू होने वाली थी लेकिन बजट की वजह से इस पर ब्रेक लग गया है। अब देखते हैं कि एक्शन थ्रिलर पर कबसे काम शुरू होगा।

ये भी पढ़ेंः जब डॉक्टर सेम हो… प्लास्टिक सर्जरी के दावों पर फूटा भूमि पेडनेकर की बहन का गुस्सा, ऐसे दिया जवाब

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 13:16 IST