अपडेटेड 9 September 2020 at 15:10 IST
BMC की कार्रवाई के बाद बोलीं रंगोली चंदेल- 'दफ्तर में तोड़फोड़.. सत्य बोलने का नतीजा'
बीएमसी द्वारा कंगना के दफ्तर पर तोड़फोड़ के बाद उनकी बहन रंगोली चंदेल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'यह सब सत्य बोलने का नतीजा है।'
बीएमसी द्वारा कंगना के दफ्तर पर तोड़फोड़ के बाद उनकी बहन रंगोली चंदेल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'यह सब सत्य बोलने का नतीजा है।' बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच चुकी हैं। उनकी बहन रंगोली चंदेल ने कहा कि 'अभिनेत्री ' सत्य बोलने की कीमत चुका रही हैं।' बता दें कि रंगोली पहले उनकी प्रबंधक और मुख्य प्रवक्ता रही हैं, हालांकि कुछ समय से वो ट्विटर पर नहीं हैं। एक अन्य ट्वीट में रंगोली ने कहा कि 'वह मुंबई पहुंच गई है अब जो उखाड़ना है उखाड़ों।'
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने उनके मुंबई स्थित मणिकर्णिका दफ्तर के एक हिस्से को अवैध बताते हुए तोड़फोड़ की। दफ्तर पर की जा रही कार्रवाई के दौरान कंगना के वकील ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल कार्रवाई को रोकने के लिए आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि BMC की कार्रवाई अवैध है।
बता दें कि BMC ने कंगना को उनके ऑफिस में 'अवैध निर्माण' करने को लेकर नोटिस जारी किया था। जिसपर अभिनेत्री के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा है कि ‘इस बिल्डिंग में अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ था। इसलिए उनके द्वारा काम रोकने का नोटिस बिल्कुल गलत है। ऐसा लगता है कि उन्हें डराने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया जा रहा है।’
तोड़फोड़ के लिए पहुंचे BMC के अधिकारियों को कंगना ने ‘बाबर की सेना’ कह दिया है। कंगना ने आगे कहा कि 'मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।
इसे भी पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट ने BMC को लगाई फटकार; कहा- रोक के बावजूद कैसे की तोड़फोड़, कार्रवाई अवैध'
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 9 September 2020 at 15:10 IST