अपडेटेड 27 August 2021 at 16:10 IST

रणधीर कपूर ने दिवंगत भाई राजीव के साथ याद की आखिरी बातचीत, कहा- ‘ऋषि को लेकर डर था लेकिन…’

सीनियर एक्टर रणधीर कपूर ने कम उम्र में एक साल के अंदर ही अपने दोनों छोटे भाइयों ऋषि कपूर और राजीव कपूर को खो दिया है जिससे एक्टर पूरी तरह से बिखर गए हैं।

| Image: self

सीनियर एक्टर रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने कम उम्र में एक साल के अंदर ही अपने दोनों छोटे भाइयों ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) को खो दिया है जिससे एक्टर पूरी तरह से बिखर गए हैं। रणधीर ने हाल ही में राजीव की मौत से पहले उनके साथ अपनी आखिरी बातचीत को लेकर खुलासा किया है। रणधीर ने कहा कि उनकी मौत से एक रात पहले ही दोनों की आखिरी बार बात हुई थी और एक्टर अपने कमरे में ड्रिंक कर रहे थे।

रणधीर कपूर ने दिवंगत भाई राजीव कपूर के साथ याद की आखिरी बातचीत 

हाउसफुल 2 एक्टर ने Yahoo! India के साथ अपनी हालिया बातचीत में खुलासा किया कि वह उस रात 2 बजे राजीव से मिले थे। वह 1.30 बजे घर लौटे थे और उनके कमरे की लाइट जल रही थी। वह पी रहे थे और एक्टर ने उनसे ‘पीना बंद करने के लिए कहा और बोला कि डिनर करने के बाद सो जाना’। राजीव की मौत से पहले रणधीर की उनसे ये आखिरी बातचीत थी। फिर उन्होंने याद किया कि उनकी नर्स ने उन्हें अगली सुबह जगाया और बताया कि राजीव जवाब नहीं दे रहे थे और उनकी नब्ज गिर रही थी। परिवार आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गया और एक घंटे के अंदर उनकी मौत की खबर आ गई। गौरतलब है कि ऋषि कपूर के निधन के कुछ महीने बाद राजीव का निधन हो गया था। रणधीर ने कबूल किया कि कैसे उन्हें ऋषि की सेहत का डर था, लेकिन राजीव की मौत के लिए कोई तैयार नहीं था।

रणधीर ने इसे 'उनके लिए बहुत बड़ी क्षति' बताते हुए कहा कि ‘पूरा परिवार इस डर में जी रहा था कि उनके भाई ऋषि को कुछ भी हो सकता है क्योंकि वह कैंसर से पीड़ित थे। जब अमेरिका में उनका इलाज चल रहा था तो पूरा परिवार बारी-बारी से उनसे मिलने गया’। लेकिन कपूर ने कहा कि ‘राजीव की बारी के दौरान किसी ने कभी नहीं सोचा था कि उनका इतनी जल्दी निधन हो जाएगा’। 

गौरतलब है कि राजीव कपूर ने 1983 में आइकोनिक फिल्म ‘एक जान हैं हम’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘लवर बॉय’, ‘जबरदस्त’, ‘आसमान’ और ‘हम तो चले परदेस’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उसके बाद, उन्होंने अभिनय से ब्रेक ले लिया और 30 साल के लंबे अंतराल के बाद फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ के साथ वापसी की। यह फिल्म आशुतोष गोवारिकर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित एक स्पोर्ट्स ड्रामा थी जिसमें राजीव के अलावा संजय दत्त भी थे। उन्होंने ‘प्रेम ग्रंथ’ और ‘आ अब लौट चलें’ जैसी हिट फिल्मों का भी निर्माण किया। राजीव कपूर एक फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे और लीजेंड्री कलाकार राज कपूर (Raj Kapoor) के सबसे छोटे बेटे थे।

ये भी पढ़ेंः Afghanistan Crisis: अफगानी एक्ट्रेस वरीना हुसैन का छलका दर्द, कहा- ‘खतरे में महिलाओं की आजादी’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 August 2021 at 16:01 IST