अपडेटेड 15 July 2023 at 07:20 IST

स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक पहुंचे Randeep Hooda, जल्द उनकी बायोपिक में आएंगे नजर

रणदीप हुड्डा बहुत जल्द वीर सावरकर की बायोपिक में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी वह ही कर रहे हैं।

image- instagram | Image: self

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों वीर सावरकर (Veer Savarkar) की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। इस बीच, वह शुक्रवार को मुंबई में स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक (Swatantryaveer Savarkar Rashtriya Smarak) पहुंचे जहां से उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यह फिल्म विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसके जरिए रणदीप बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।

खबर में आगे पढ़ें-

  • वीर सावरकर की बोयोपिक कर रहे रणदीप हुड्डा
  • मई में फिल्म का टीजर हुआ था जारी
  • राजनीतिज्ञ, कार्यकर्ता और लेखक थे सावरकर 

स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक पहुंचे रणदीप हुड्डा

सरबजीत फेम एक्टर हाल ही में स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक पहुंचे जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। इस वीडियो में अंदर का नाजारा दिख रहा है। इसमें उन्हें वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर से मुलाकात करते भी देखा जा सकता है। उन्होंने प्रैक्टिस कर रहे बच्चों से बातचीत भी की। 

उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- “आखिरकार स्वातंत्र्य वीर सावरकर स्मारक का दौरा किया जो सशस्त्र क्रांति और महान व्यक्ति के लिए एक महान श्रद्धांजलि है। जिम्नेजियम, बॉक्सिंग रिंग, मार्शल आर्ट, रिकॉर्डिंग-VFX स्टूडियो, ऑडिटोरियम और एक शूटिंग रेंज सब है। रंजीत सावरकर और उन सभी प्यारे लोगों से मिलकर बहुत अच्छा लगा जो इसका ख्याल रख रहे हैं। वंदे मातरम!!”

वीर सावरकर की शूटिंग हुई खत्म

जून में बायोपिक की शूटिंग खत्म हो गई है। रणदीप हुड्डा ने फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ एक वीडियो साझा करते हुए आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने एक नोट लिखा था जिसमें कहा-  “फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई। मैं इस फिल्म के लिए मरकर वापस आ चुका हूं लेकिन उस टॉपिक पर फिर किसी और दिन बात करूंगा। मेरी पूरी टीम को धन्यवाद जिन्होंने दिन-रात एक कर इसे मुमकिन कराया।”

ये भी पढ़ेंः Exclusive: ओटीटी पर कब आएगी ‘The Kerala Story’? अदा शर्मा ने बताई डिजिटल रिलीज में देरी की वजह

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 July 2023 at 07:17 IST