अपडेटेड 16 April 2025 at 20:40 IST
जब जाट का छोरा ले आया मणिपुरी दुल्हन... Randeep Hooda के घर मच गया था संग्राम, बोले- शादी को राजी नहीं था परिवार
Randeep Hooda on Marriage: रणदीप हुड्डा ने नवंबर 2023 में एक्ट्रेस लिन लैशराम से शादी रचाई थी। उनका परिवार पहले इस शादी के लिए राजी नहीं था।
Randeep Hooda on Marriage: ‘जाट’ एक्टर रणदीप हुड्डा ने 26 नवंबर 2023 को एक्ट्रेस लिन लैशराम से शादी रचाई थी। कपल ने मणिपुरी रीति-रिवाजों से एक-दूजे का हाथ थामा जो उस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। अब एक्टर ने खुलासा किया है कि कैसे उनका परिवार इस शादी के लिए पहले राजी नहीं हो रहा था।
रणदीप हुड्डा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बात की। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने इतना लेट क्यों ये फैसला लिया था।
रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम संग शादी पर की बात
हाईवे स्टार ने कहा कि वो शादी नहीं करना चाहते थे ताकि उनके बच्चे को स्कूल जाने का दर्द ना सहना पड़े। उनके मुताबिक, "मेरा तो शादी करने का मूड नहीं था क्योंकि जैसा मैं देखता था। मैं सच्ची बात बताऊं तो मैं स्कूल में बहुत दुखी रहता था यार। मैं चाहता नहीं था कि मैं इस दुनिया में किसी और को लाऊं जो स्कूल के प्रोसेस से गुजरे। तो मेरा मन नहीं था पर फिर संजोग हो गया और मैं बहुत खुश हूं।”
हालांकि, एक्टर ने खुशी जताई कि उनकी मुलाकात लिन लैशराम से हो गई जो आज उनकी हमसफर हैं। रणदीप ने आगे बताया कि उन्होंने शादी इतना लेट क्यों की। उन्होंने कहा कि वो हमेशा ये मजाक करते हैं कि उनकी शादी अब तक हरियाणा में इसलिए नहीं हुई क्योंकि उनके पास सरकारी नौकरी नहीं थी।
रणदीप हुड्डा के परिवारवाले नहीं थे शादी से खुश
रणदीप हुड्डा ने आगे इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनका परिवार इस शादी से पहले खुश नहीं था। वो चाहते थे कि एक्टर अपनी बिरादरी की लड़की को ही दुल्हन बनाएं। उन्होंने कहा- “शुरू में बहुत दिक्कतें थीं। हर मां-बाप की तरह मेरे मां-बाप भी चाहते थे कि कास्ट में ही शादी हो। जाटों में तो बहुत होता है। मैं परिवार में पहला ऐसा हूं जिसने नॉन-जाट से शादी की है। पहले किसी ने नहीं की। पहले सबको इससे दिक्कत थी लेकिन अब दिक्कत ठीक हो गई”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 20:40 IST