अपडेटेड 28 July 2024 at 12:08 IST
पूरी कहानी किसी को नहीं पता... रणबीर ने दीपिका को दिया था धोखा? 'चीटर' बुलाए जाने पर कह दी बड़ी बात
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप के बाद चीटर बुलाए जाने पर रिएक्ट किया है और कहा कि उन्हें हमेशा कैसेनोवा का टैग दिया गया है।
Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटिड कलाकारों में से एक हैं जो हर फिल्म में जान फूंक देते हैं। उन्होंने इतने सालों में सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। फिर भी अपनी फिल्मों से ज्यादा वह अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। वह आलिया भट्ट से शादी से पहले दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी सुपरस्टार्स को डेट कर चुके हैं।
रणबीर कपूर का दीपिका और कैटरीना दोनों से ही रिलेशनशिप काफी कंट्रोवर्शियल रहा है। खासतौर पर दीपिका से जिन्होंने ब्रेकअप के बाद बातों ही बातों में रणबीर पर उन्हें चीट करने के आरोप लगा दिए थे। अब सालों बाद एनिमल स्टार ने ‘चीटर’ का ठप्पा लगने पर रिएक्ट किया है।
रणबीर कपूर ने दीपिका को चीट करने के आरोपों पर दिया जवाब
रणबीर कपूर हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी चर्चित लव लाइफ को लेकर बात की। संजू फेम एक्टर ने बताया कि उन्हें हमेशा एक 'प्लेबॉय' किस्म के लड़के के रूप में टैग किया जाता रहा है जिसने मशहूर एक्ट्रेस को डेट किया है। इसके अलावा, रणबीर ने ये भी दावा किया कि जब वह तीन सालों तक न्यूयॉर्क में थे तो वह सिंगल थे क्योंकि वह सोचते थे कि उनकी स्कूल में बनी गर्लफ्रेंड ही उनकी जिंदगी का प्यार है, भले ही उस वक्त दोनों साथ नहीं थे।
आगे इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा कि लोगों द्वारा उन्हें 'चीटर' और 'कैसेनोवा' जैसे टैग दिए गए जो जिंदगी भर के लिए उनके साथ जुड़ गए। एक्टर ने कहा कि उन्हें इन टैग से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि लोगों को पूरी बात नहीं पता है।
रणबीर कपूर ने ‘कैसेनोवा’ बुलाए जाने पर क्या कहा?
उन्होंने कहा- “बेशक मैंने दो बेहद सफल एक्ट्रेस को डेट किया और यही मेरी पहचान बन गई कि वो कैसेनोवा है, मुझे अपनी लाइफ के काफी समय तक चीटर बुलाया गया और अभी भी कहा जाता है। मुझे इसकी परवाह नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह से सच नहीं है। लोग पूरी कहानी नहीं जानते हैं और मैं कभी भी इस तरह से किसी के बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं करूंगा क्योंकि यह बहुत ही निजी बात है। लेकिन इन चीजों के बारे में बात की गई और अगर इससे उस इंसान को खुशी मिलती है, तो मुझे इस इंसान से कोई दिक्कत नहीं है”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 12:08 IST