अपडेटेड 22 February 2024 at 12:49 IST
Rakul-Jackky: आज तो मैम नहीं बोलोगे- जब दूल्हे राजा ने पैप्स से ये कहा, जवाब सुनकर शरमाने लगी ब्राइड
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani: रकुल और जैकी ने गोवा में समुद्र किनारे शादी रचाई है। दोनों ने आनंद कारज सेरेमनी में हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है।
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Video: बॉलीवुड के क्यूट कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी 2024 को शादी कर ली है। इस खास दिन पर दे दे प्यार दे फेम एक्ट्रेस ने पेस्टल लहंगा पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। शादी के बाद कपल ने हस्बैंड-वाइफ के रूप में पहली पब्लिक अपीयरेंस दी जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
रकुल और जैकी ने गोवा में समुद्र किनारे शादी रचाई है। दोनों ने आनंद कारज सेरेमनी में हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया। इस शादी में बॉलीवुड से भी कई सितारें शामिल हुए थे जिनमें भूमि पेडनेकर, वरुण धवन जैसे कलाकार शामिल हैं।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रकुल और जैकी पैप्स के लिए पोज देते दिख रहे हैं। दोनों हाथों में हाथ डालकर वेडिंग वेन्यू के बाहर आते हैं और पैपराजी के सामने पोज देने लगते हैं। इसी दौरान, दूल्हे राजा बोलते हैं- ‘आज तो मैम नहीं बोलोगे ना’। इतने में पैपराजी बोल पड़ते हैं- ‘भाभी जी, भाभी जी’। ये सुनकर दुल्हनिया शरमाने लगती हैं।
पैपराजी आगे बोलते हैं- ‘आखिरकार आपकी शादी हो गई। जैकी की दुल्हनिया’। पैप्स की बातें सुनकर कपल हंसने लगता है। बता दें कि दोनों शादी के ही गेटअप में तस्वीरें खिंचाने पहुंचे थे। मेहंदी वाले दिन रकुल के माता-पिता ने भी मीडिया से बातचीत में कहा था कि न्यूली वेड कपल शादी के बाद वेन्यू से बाहर आकर पैपराजी से मुलाकात करेंगे।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की तस्वीरें वायरल
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के प्री-वेडिंग फंक्शन 19 फरवरी से गोवा में शुरू हुए थे। इससे पहले कपल ने मुंबई में अखंड पाठ कराया और ढोल नाइट में जमकर एंजॉय किया। अब 21 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों कोरोना के समय से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और 2021 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।
अब कपल ने कल शाम को अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं जिनके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “मेरे आज और हमेशा। 21-02-2024 #abdonobhagna-ni”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 February 2024 at 06:49 IST