अपडेटेड 1 January 2024 at 22:23 IST
अगले महीने रकुल प्रीत-जैकी भगनानी होंगे एक दूजे के, जानिए कहां एन्जॉय कर रहे हैं बैचलर पार्टी
Rakul Preet Singh और Jackie Bhagnani बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसके पहले कपल बैचलर पार्टी एंजॉय कर रहा है।
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: साल 2024 फिल्मों सितारों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है, क्योंकि इस साल में कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और डायरेक्टर जैकी भगनानी का नाम भी शामिल है। दरअसल, नए साल के आगाज के साथ ही रकुल और जैकी की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं रकुल और जैकी
- शादी से पहले बैचलर पार्टी एंजॉय कर रहा है कपल
- कहां और कब करेंगे रकुल और जैकी शादी?
रकुल और जैकी की जल्द होने वाली है शादी
नए साल के पहले दिन सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल रही है, कि 2024 में रकुल प्रीत सिंह लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की वेडिंग डेट भी रिवील हो गई है। तो चलिए जानते हैं कि रकुल और जैकी कब और कहां शादी करने जा रहे हैं।
रकुल-जैकी की शादी के डेट और डेस्टिनेशन का हुआ खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani इसी साल फरवरी महीने की 22 तारीख को गोवा में सात फेरे लेकर 7 जन्मों के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक रकुल और जैकी अपनी शादी के प्राइवेट रखना चाहते हैं और वे अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। हालांकि अभी तक शादी की खबरों को लेकर रकुल और जैकी की तरह से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें… पत्नी संग रोमांटिक हुए राघव चड्ढा, Parineeti के साथ कुछ यूं सेलिब्रेट किया New Year, Photos
शादी को रखेंगे प्राइवेट
वहीं शादी के खबरों के बीच यह भी खबर है कि कपल इन दिनों बैचलर पार्टी भी एंजॉय कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों इन दिनों थाईलैंड में हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 1 January 2024 at 22:23 IST