अपडेटेड 21 February 2024 at 17:51 IST
Rakul-Jackie Wedding: वेडिंग कपल ने अपने संगीत सेरेमनी में दी एनिमल के इस गाने पर शानदार परफॉर्मेंस
Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani ने अपने संगीत में फिल्म 'एनिमल' के गाने 'पहले भी मैं' पर शानदार परफॉर्मेंस दी।
Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Performed In Sangeet Ceremony: बॉलीवुड जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अपनेे संगीत में जोड़े ने फिल्म 'एनिमल' के गाने 'पहले भी मैं' पर शानदार परफॉर्मेंस दी। संगीत में रितेश देशमुख और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी शिरकत की।
समारोह में डेविड धवन और जैकी के पिता, निर्माता वाशु भगनानी को ट्रिब्यूट दिया गया। डेविड के बेटे वरुण ने भी संगीत समारोह में 'कुली नंबर 1' के गाने 'हुस्न है सुहाना' पर डांस किया।
'कुली नंबर 1' का निर्देशन डेविड धवन और निर्माण वाशु भगनानी ने किया था। फिल्म को 2020 में इसी शीर्षक के साथ रीबूट किया गया था, और कोविड-19 महामारी के दौरान ओटीटी पर रिलीज किया गया था।
समापन समारोह में रकुल और जैकी ने रणबीर कपूर-स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के गाने 'पहले भी मैं' पर शानदार परफॉर्मेंस दी।
इस बीच सबसे पहले आनंद कारज का एक सिख विवाह समारोह होगा, और दूसरा सिंधी शैली का समारोह होगा, जो रकुल और जैकी दोनों की संस्कृतियों को दिखाएगा। दोपहर 3:30 बजे के बाद दक्षिण गोवा में आईटीसी ग्रैंड में जोड़े के पारंपरिक फेरे होंगे।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 21 February 2024 at 17:51 IST