अपडेटेड 6 September 2021 at 10:36 IST
Rakesh Roshan Birthday: 90 के दशक में अपने निर्देशन के बल पर हिट फिल्में देनें वाले राकेश रोशन के लिए क्यों है ‘K’ अक्षर खास? जानें वजह
निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के जरिये कदम रखा। राकेश रौशन ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। आज उनका बर्थ-डे है।
बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन (Rakesh Roshan Birthday) आज यानि 6 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के जरिये कदम रखा। राकेश रौशन ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। बॉलीवुड में उनकी सबसे पहली फिल्म 'कहानी घर घर की' (Kahani Ghar Ghar Ki) है, जो 1970 में आई थी।
अभिनेता और निर्देशक राकेश रोशन का जन्म 6 सितंबर 1949 में मुंबई को हुआ। राकेश रोशन के पिता रोशन बॉलीवुड में संगीत निर्देशक थे। राकेश रोशन को लिखने में शुरू से ही दिलचस्पी थी। इसलिए पहले तो उन्होंने फिल्मों में अभिनय किया बाद में राकेश रोशन ने निर्माता-निर्देशन में अपना हाथ आजमाया। राकेश रोशन 70 से 80 के दशक के बीच लगभग 84 फिल्में कर चुके हैं। 'कहानी घर घर की' में दर्शकों ने राकेश रोशन को खूब पसंद किया। फिल्मों में उन्होंने हीरो और विलेन दोनों किरदारों को बखूबी निभाया।
इसे भी पढ़ें: Pankaj Tripathi's Birthday: 'मिर्जापुर' से 'लूडो' तक, देखिए उनके बेहतरीन फिल्मों का सफर
राकेश रोशन के प्रोडक्शन हाउस की शुरूआत
कलाकार राकेश रोशन ने साल 1980 में अपना प्रोडक्शन हाउस (Rakesh Roshan Production House) खोला। अपने प्रोडक्शन हाउस में उन्होंने 'फिल्मक्राफ्ट' और 'आप की दीवानी' जैसी फिल्में बनाई। निर्देशन की दुनिया में उनकी पहली फिल्म 'खुदगर्ज (Khudgarz)' थी। इसके बाद उन्होंने किशन कन्हैया (Kishan Kanhaiya), करण-अर्जुन (Karan Arjun), कृष (Krish), कृष 2 (Krish 2), कोयला (Koyla) जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई।
इसे भी पढ़ें: Pankaj Tripathi Birthday: बिहार के छोटे गांव से लेकर बॉलीवुड तक का सफर, मुश्किल वक्त में पत्नी ने दिया था साथ
राकेश रोशन के लिए ‘K’ अक्षर है खास है
राकेश रोशन के लिए 'K' अक्षर बेहद खास है। उनकी ज्यादातर हिट फिल्में 'K' से शुरू होती है। साल 2000 में उन्होंने बेटे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को फिल्म कहो ना प्यार है (Kaho naa pyaar hai) के साथ लॉन्च किया। बता दें कि ऋतिक की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर (Blockbuster Movie) साबित हुई। बाद में बाप-बेटे के इस जोड़ी ने 'कोई मिल गया (Koi Mil Gaya)', 'कृष' जैसी सुपरहिट फिल्में (Rakesh Roshan Superhit Film) बनाई। शायद यहीं कारण है कि उनके लिए 'K' अक्षर बहुत खास है।
राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन को किया लॉन्च
राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक रोशन को फिल्म 'कहो ना प्यार है (Kaho Na Pyaar Hai)' के साथ लॉन्च किया। बॉलीवुड में ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के साथ धमाकेदार एंट्री की। इस फिल्म की वजह से बाप-बेटे की इस जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी। आज भी ऋतिक और राकेश की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। इसके बाद राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक रोशन के साथ 'कोई मिल गया' और 'कृष' जैसी फिल्में बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
इसे भी पढ़ें: रिद्धिमा ने पिता ऋषि कपूर को किया याद; शेयर किया एक्टर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का पोस्टर
राकेश रोशन की फिल्में
राकेश रोशन ने इन फिल्मों में अभिनय किया जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।
पराया धन- 'पराया धन' 1971 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला था।
आँखें आँखों में- यह फिल्म 1972 में आई। कहा जाता है कि इस फिल्म की स्टोरी अच्छी थी।
खूबसूरत- यह फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी। फिल्म में रेखा के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने खूब पसंद आई।
श्रीमान श्रीमती- 1982 में आई यह फिल्म सुपरहिट और मल्टीस्टारर फिल्म थी।
राकेश रोशन ने मुंडवाए सिर के बाल
बता दें कि राकेश रोशन ने 1987 में खुदगर्ज फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू किया। फिल्म के रिलीज होने से पहले उन्होंने तिरुपति के मंदिर में फिल्म हिट होने की मन्नत मांगी। खुदगर्ज हिट होने के बाद राकेश ने सिर मुंडवा लिया।
(PC: PTI)
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 September 2021 at 10:29 IST