अपडेटेड 9 December 2021 at 22:47 IST

पत्रलेखा पर राजकुमार राव ने लुटाया प्यार, रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आए अभिनेता

हाल ही में पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर अपने रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और पोस्ट पर राजकुमार के कमेंट से हर कोई हैरान हो रहा हैं।

Follow :  
×

Share


pc : instgram | Image: self

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) ने ग्यारह साल लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद पिछले महीने चंडीगढ़ (Chandigarh) में शादी कर ली है। वहीं इस दौरान दोनो की शादी की तस्वीरें लगातार ऑनलाइन सामने आ रही हैं और फैंस को अभी भी उनसे काफी अच्छे रिस्पॉन्स नहीं मिल रहे हैं। हाल ही में पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर अपने रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और पोस्ट पर राजकुमार के कमेंट से हर कोई हैरान हो रहा है।

पत्रलेखा ने पहनी सब्यसाची की साड़ी (Sabyasachi's saree)

पहली तस्वीर में, सिटी लाइट अभिनेत्री अपनी हाथीदांत रंग की सब्यसाची साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थी, अपने मेकओवर को पूरा करने के लिए उन्होंने हरे और सुनहरे रंग के चोकर हार सेट का पहना था। साथ ही उन्होंने अपने लुक को लो बन के साथ तैयार किया। पतरालेखा के आउटफिट को सब्यसाची ने डिजाइन किया था और उन्हें नमिता एलेक्जेंडर ने स्टाइल किया था। उनका मेकअप विधि सालेचा पंजाबी ने और बालों को राधिका पटेल ने सेट किया था।

इसे भी पढ़ें : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिलीप जोशी की बेटी लेंगी सात फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘इनविटेशन कार्ड’

पत्रलेखा द्वारा शेयर की गई अगली तस्वीर में, राजकुमार गहरे नीले रंग के टक्सीडो में स्टाइलिश और जोश से भरे दिख रहे। तस्वीर में कपल एक साथ पोज देते हुए एक दूसरे की तरफ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में राव ने पत्रिका को पीछे से पकड़ा हुआ है। नवविवाहित जोड़े तस्वीरों में काफी अच्छे दिख रहे हैं।

तस्वीरों परअपना प्यार जताते हुए राजकुमार राव की पत्नी ने कैप्शन में लिखा कि, "ए लॉट लाइक लव" वहीं इस तस्वीर पर राव का कमेंट लोगों के दिल जीत रही है और लोग इस जोड़े को और भी ज्यादा प्यार कर रहे हैं। इन दिनों दोनों कलाकार सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : विक्की कौशल की दुल्हन बनीं कैटरीना कैफ! सामने आया शादी का पहला लुक, यहां देखें

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 9 December 2021 at 22:43 IST