अपडेटेड 26 May 2025 at 07:08 IST

Box Office Report: राजकुमार राव ने उड़ाया गर्दा, 3 दिन में 'भूल चूक माफ' ने निकाला आधा बजट; 1 करोड़ कमाने के लिए तरसी 'केसरी वीर'

Bhool Chuk Maaf vs Kesari Veer: 'भूल चूक माफ' की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। महज 3 दिनों के अंदर फिल्म अपना आधा बजट निकाल चुकी है। वहीं, सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की 'केसरी वीर' तो बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ कमाने के लिए भी तरस गई है।

Follow :  
×

Share


Bhool Chuk Maaf vs Kesari veer Box Office Collection | Image: IMDB

Bhool Chuk Maaf vs Kesari veer Box Office Collection: इस फिल्मी फ्राइडे कई नई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। एक तरफ तो राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'भूल चूक माफ' रिलीज हुई, तो दूसरी ओर ऐतिहासिक फिल्म 'केसरी वीर' थी। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी समय से बज बना था। ऐसे में माना जा रहा था कि इन फिल्मों में जबरदस्त क्लैश देखने मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। जहां राजकुमार राव की फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया, तो वहीं 3 दिनों के अंदर सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' का बहुत बुरा हाल हो गया।

‘भूल चूक माफ’ की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। वीकेंड पर फिल्म ने शानदार परफॉर्म किया। महज 3 दिनों के अंदर फिल्म अपना आधा बजट निकाल चुकी है। वहीं, सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की 'केसरी वीर' तो बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ कमाने के लिए भी तरस गई है।

Bhool Chuk Maaf की बढ़ती जा रही कमाई

राजकुमार और वामिका की फिल्म लंबे इंतजार के बाद 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ही अच्छी की थी। Sacnilk के अनुसार फिल्म को 7 करोड़ की ओपनिंग मिली। वहीं, शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने मिला। डे 2 पर ‘भूल चूक माफ’ने 9.5 करोड़ की कमाई कर डाली।

3 दिनों में कमाए इतने करोड़

वहीं, फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। ‘भूल चूक माफ’ ने रविवार की छुट्टी का भरपूर फायदा उठाया और Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन 11.25 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में 3 दिनों के अंदर राजकुमार की फिल्म ने 27.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। मूवी 50 करोड़ के बजट में बनी है। ऐसे में 3 दिनों के अंदर फिल्म अपना आधा बजट तो निकालने में कामयाब रही। हालांकि अब असली टेस्ट आज यानी मंडे के दिन होगा।

Kesari Veer का बहुत बुरा हाल

दूसरी ओर बात सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म 'केसरी वीर' की कर लेते हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म औंधे मुंह गिर गई है। न तो फिल्म को ओपनिंग अच्छी मिली और न ही वीकेंड का फायदा। 'केसरी वीर' ने बॉक्स ऑफिस पर महज 25 लाख की कमाई से शुरुआत की। शनिवार यानी डे 2 पर भी फिल्म के कलेक्शन में कोई खास उछाल देखने को नहीं मिली। दूसरे दिन फिल्म ने केवल 31 लाख कमाए।

वहीं, Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक रविवार को भी 'केसरी वीर' की कमाई में इजाफा नहीं हो सका। फिल्म ने तीसरे दिन बस 32 लाख रुपये ही कमाए है। 3 दिनों में फिल्म 1 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छू पाई है। फिल्म में अबतक 88 लाख ही कमाए है। फिल्म का बजट 60 करोड़ बताया गया है। अब फिल्म पर साल 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बनने का खतरा मंडरा रहा है।

चौथे संडे भी 'रेड 2' ने मचाया बवाल

जहां हालिया रिलीज फिल्म 'केसरी वीर' का तो बुरा हाल हो गया है। वहीं, 1 मई को आई अजय देवगन की 'रेड 2'अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करती दिख रही है। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के अनुसार 'रेड 2' ने अपने चौथे रविवार पर 2.40 करोड़ कमाए है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की 25 दिनों की कुल कमाई अब 162.10 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें: Housefull 5: मेकर्स ने क्यों सेंसर बोर्ड को भेजे फिल्म के दो वर्जन? 24 कलाकारों वाली मूवी रिलीज पर देगी बड़ा सरप्राइज

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 07:08 IST