अपडेटेड 2 May 2024 at 22:47 IST
श्रीकांत के प्रमोशन में जुटे राजकुमार राव, एक्टर ने नेत्रहीन बच्चों के साथ खेला क्रिकेट मैच
मुंबई में गुरुवार को वर्ली क्षेत्र के एस्ट्रो टर्फ, एनएससीआई क्लब में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
Rajkumar Rao: मुंबई में गुरुवार को वर्ली क्षेत्र के एस्ट्रो टर्फ, एनएससीआई क्लब में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच राजकुमार राव और उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के नेतृत्व वाली दो टीमों के बीच खेला गया।
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य जहीर खान ने इस पहल का समर्थन किया। मैच देखने आए क्रिकेटर जहीर भी उनके साथ शामिल हुए। क्रिकेट के प्रति श्रीकांत के जुनून और बाधाओं को दूर करने के उनके दृढ़ संकल्प को दर्शाते हुए, यह मैच खेलों में समावेशिता का प्रतीक है। राजकुमार की टीम ने मैच जीता।
जहीर और राजकुमार के अलावा, निर्माता भूषण कुमार, अलाया एफ, शरद केलकर, निर्देशक तुषार हीरानंदानी और निधि परमार हीरानंदानी भी इस इवेंट में मौजूद रहे। यह मैच राजकुमार राव स्टारर अपकमिंग फिल्म 'श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने' के प्रमोशनल कैंपेन के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया। गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत, यह फिल्म टी-सीरीज फिल्म्स और चॉक एन चीज फिल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 10 मई को रिलीज होने वाली है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 2 May 2024 at 22:47 IST