अपडेटेड 16 August 2025 at 08:40 IST
‘कितनी अजीब दुनिया है…’; प्रेमानंद महाराज को किडनी ऑफर करने पर ट्रोल हुए राज कुंद्रा, ‘PR स्टंट’ के आरोपों पर दिया जवाब
Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा हाल ही में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे थे जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कंट्रोवर्सी में आ गए हैं। कपल हाल ही में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचा था जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहां बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने अपनी एक किडनी प्रेमानंद महाराज को देने की इच्छा जताई जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ हाल ही में मुंबई के एक व्यवासयी ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। इस बीच, जब दोनों प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे तो लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें घेर लिया और आलोचना करने लगे।
राज कुंद्रा ने ट्रोलिंग पर दिया जवाब
दरअसल, जब राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने गए थे, वहां बातचीत के दौरान उन्होंने महाराज को अपनी एक किडनी देने की पेशकश की। हालांकि, उनका ये बड़ा कदम नेटिजंस को रास नहीं आया जो उन्हें ट्रोल करते हुए राज के इस बयान को ‘पीआर स्टंट’ बता रहे हैं। अब राज कुंद्रा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इन आलोचनाओं का जवाब दिया है।
उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसपर लिखा था- “हम कितनी अजीब दुनिया में रहते हैं। अगर कोई किसी की जान बचाने के लिए अपना एक अंग देने का फैसला करता है, तो उसे पीआर स्टंट बताकर उसका मजाक उड़ाया जाता है। अगर करुणा एक स्टंट है, तो दुनिया इसे और ज्यादा देखे। अगर मानवता एक स्ट्रैटेजी है, तो ज्यादा लोग इसे अपनाएं”।
पोस्ट में आगे लिखा है- ‘मीडिया या ट्रोल्स द्वारा मुझ पर लगाए गए लेबल मुझे डिफाइन नहीं करते। मेरा अतीत मेरे वर्तमान की चॉइस को रद्द नहीं करता, और मेरे आज के इरादे आपके संदेह करने के लिए नहीं हैं। कम जज करें, ज्यादा प्यार करें - हो सकता है आप भी किसी की जान बचा लें’।
राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को ऑफर की किडनी
हाल ही में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी वृंदावन गए थे जहां आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज ने बताया कि उनकी दोनों किडनी खराब हो गई हैं और वह लगभग एक दशक से इस बीमारी से जूझ रहे हैं। ये सुनने जानने के बाद राज ने तुरंत अपनी एक किडनी देने की पेशकश की, लेकिन प्रेमानंद महाराज ने मना कर दिया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 August 2025 at 08:40 IST