अपडेटेड 16 September 2025 at 17:47 IST
60 करोड़ के फ्रॉड केस में राज कुंद्रा से 5 घंटे तक पूछताछ, शिल्पा शेट्टी के पति ने लिए इन 3 बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम
Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की जिसमें उन्होंने तीन बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम लिए हैं।
Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। ये सवाल-जवाब बिजनेसमैन दीपक कोठारी द्वारा लगाए गए 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में हुए थे। इसी दौरान, राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा के अलावा दो और बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम लिए थे।
राज कुंद्रा ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि पैसे शिल्पा के अलावा बिपाशा बसु और नेहा धूपिया के बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर किए गए थे। 5 घंटे की लंबी पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा चुप रहे, जिसके बाद EOW आगे भी सवाल-जवाब के लिए उन्हें बुलाने वाली है।
राज कुंद्रा से EOW ने 5 घंटे की पूछताछ
राज कुंद्रा ने आर्थिक अपराध शाखा से हुई पूछताछ में दावा किया कि कंपनी के अकाउंट से शिल्पा, नेहा और बिपाशा के अकाउंट में फीस के रूप में सीधे पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा, बालाजी एंटरटेनमेंट से भी लेनदेन का पता चला है। अब तक, EOW ने लगभग 25 करोड़ रुपये के सीधे ट्रांसफर का पता लगा लिया है।
इतना ही नहीं, जांच में यह भी पता चला है कि नोटबंदी के दौरान, कंपनी के वित्तीय लेन-देन पर कैश की कमी से भी गहरा असर पड़ा था जिस दौरान, कुछ संदिग्ध धनराशि अन्य खातों में ट्रांसफर की गई थी। अब इन ट्रांसफर के सबूत आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा सुरक्षित कर लिए गए हैं।
राज कुंद्रा से वीडियो सब्मिट करने के लिए कहा
एजेंसी ने राज कुंद्रा से बेस्ट डील के लिए बनाए गए वीडियो जमा करने को भी कहा है, लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि वे वीडियो प्रॉपर्टी सेल को सौंप दिए गए हैं। अब, अधिकारी कंपनी से वीडियो हासिल करेंगे और फिर आगे की जांच करेंगे।
गौरतलब है कि अगस्त में शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एक बिजनेसमैन ने 60 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था। लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक एवं व्यवसायी दीपक कोठारी ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि ये घटनाएं 2015 से 2023 के बीच हुईं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 September 2025 at 17:47 IST