अपडेटेड 1 November 2021 at 22:46 IST

Raj Kapoor Biography: राज कपूर की बायोग्राफी की रिलीज डेट आई सामने, बेटे रणधीर ने भी दिया है योगदान

भारतीय सिनेमा के शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) के जीवन पर एक बायोग्राफी (Raj Kapoor biography) बन रही है जिसपर फिलहाल काम चल रहा है।

| Image: self

भारतीय सिनेमा के शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) के जीवन पर एक बायोग्राफी (Raj Kapoor biography) बन रही है जिसपर फिलहाल काम चल रहा है। तरण आदर्श ने अब अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए घोषणा की है कि ये एक्टर और फिल्ममेकर की जयंती (Raj Kapoor birth anniversary) यानी 14 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी। इसका शीर्षक ‘राज कपूर: द मास्टर एट वर्क’ (Raj Kapoor: The Master at Work) है जिसका फोरवर्ड (foreword) दिवंगत लीजेंड के बेटे रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) लिखेंगे। 

तरण आदर्श ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड लीजेंड की बायोग्राफी 14 दिसंबर, 2021 को रिलीज (Raj Kapoor biography release date) हो रही है। उन्होंने बायोग्राफी का कवर भी साझा किया है जो एक्टर की एक मोनोक्रोम फोटो है। किताब राहुल रवैल (Rahul Rawail) की होगी जिसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बिक्री से पहले बायोग्राफी को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।

बॉलीवुड के शोमैन का सफर

गौरतलब है कि 2021 में एक्टर की 33वीं पुण्यतिथि है। राज कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल बिताए थे और अभिनय के अलावा, उन्होंने कैमरे के पीछे एक निर्देशक की भूमिका भी बखूबी निभाई थी। उन्होंने 1947 में मधुबाला के साथ ‘नीलकमल’ में लीड रोल से शुरूआत की थी। इसके तुरंत बाद, उन्होंने 1948 में फिल्म ‘आग’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की जिसमें उन्होंने अभिनय भी किया था। फिल्म में उनके साथ शशि कपूर और नरगिस भी थे। उन्होंने ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी कई आइकोनिक फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें उनकी फिल्मों- ‘बूट पोलिश’ और ‘आवारा’ के लिए दो बार कान्स फिल्म समारोह (Cannes Film Festival) में नॉमिनेट किया गया था।

फिर राज कपूर ने 1973 में अपने बेटे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की डेब्यू फिल्म ‘बॉबी’ का निर्देशन किया था। यह फिल्म फैंस के बीच काफी हिट हो गई थी जिससे डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। निधन से पहले एक्टर और निर्देशक की आखिरी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) थी जिसमें उनके सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) और मंदाकिनी (Mandakini) साथ नजर आए थे। 

ये भी पढ़ेंः Sabyasachi Mangalsutra के साथ ये ऐड भी चढ़े विवाद के भेंट, डाबर से लेकर फैब इंडिया तक देखें लिस्ट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 November 2021 at 22:37 IST