अपडेटेड 8 April 2025 at 16:06 IST

Raid 2 Trailer: लौट आया अमय पटनायक, विलेन बनकर रितेश एक बार फिर तबाही मचाने को तैयार, ट्रेलर देख क्या बोली पब्लिक?

Raid 2 Trailer: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं।

Raid 2 Trailer Out | Image: X

Raid 2 Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘रेड 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। इस ढाई मिनट के ट्रेलर को शेयर करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार लिखते हैं- “एक तरफ सत्ता, दूसरी तरफ सच- ये रेड अब और बड़ी हो चुकी है”। इस बार विलेन के रोल में मशहूर एक्टर रितेश देशमुख नजर आने वाले हैं।

राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ‘रेड 2’ की रिलीज के लिए फैंस सालों से आस लगाए बैठे थे। पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था जो ना केवल दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुआ। अब इसके सीक्वल के साथ अमय पटनायक उर्फ अजय देवगन अपनी 75वीं रेड मारने के लिए पूरे जोश में नजर आ रहे हैं।

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज

ट्रेलर की शुरुआत होती है अजय देवगन से जो अपनी फौज लेकर दादा मनोहर भाई के घर इनकम टैक्स की रेड मारने जाते हैं। वो खुद को पूरी महाभारत बताते हुए ऐसा चक्रव्यू रचते हैं जिससे बच पाना मनोहर भाई के लिए थोड़ा मुश्किल लग रहा है। 

फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर देख क्या बोले लोग?

लोग अब ट्रेलर देखकर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ‘अजय सर कभी निराश नहीं करते’। तो वहीं दूसरा लिखता है- ‘ट्रेलर तो जबरदस्त है, उम्मीद है ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी’। एक ने लिखा- ‘एक और ब्लॉकबस्टर आ रही है’। बहुत से लोगों ने ट्रेलर से तमन्ना भाटिया के क्लिप्स भी शेयर करने शुरू कर दिए हैं जो फिल्म ‘रेड 2’ में आइटम सॉन्ग करती नजर आएंगी।

बहुत से लोग विलेन के रूप में रितेश देशमुख को देखने के लिए भी बेकरार हो रहे हैं। नेटिजंस ने याद किया कि कैसे जब-जब रितेश बड़े पर्दे पर विलेन बनकर आए हैं, तब-तब उन्होंने तबाही मचाई है।

ये भी पढे़ंः बर्थडे पर Allu Arjun का बड़ा धमाका, एटली के साथ नई फिल्म की अनाउंस; बजट सुन कांप जाएगा बॉलीवुड...!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 16:06 IST