अपडेटेड 24 May 2025 at 22:39 IST
पंचतत्व में विलीन हुए Mukul Dev, नम आंखों से बड़े भाई Rahul Dev ने दी अंतिम विदाई, हाथ जोड़कर रिश्तेदारों से मिले, VIDEO
Mukul Dev Last Rites: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव ने 23 मई को 54 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके अंतिम संस्कार से एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके भाई राहुल देव काफी इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।
Mukul Dev Last Rites: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव ने 23 मई को 54 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन से उनके फैंस को करारा झटका लगा है। शनिवार शाम को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में लोधी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार से एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके भाई राहुल देव काफी इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।
एक्टर राहुल देव ने सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई मुकुल देव के निधन की दुखद खबर साझा की थी। उन्होंने जानकारी दी थी कि उनके भाई ने 23 मई को अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि उनकी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया गया है, लेकिन ऐसा जरूर कहा जा रहा है कि वो पिछले 8-10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
पंचतत्व में विलीन हुए मुकुल देव
सोशल मीडिया पर मुकुल देव के फ्यूनरल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके बड़े भाई राहुल देव उनका अंतिम संस्कार करते और अनुष्ठानों में भाग लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान, उनके चेहरे पर छोटे भाई को खोने का शोक और दुख साफ झलक रहा था। उनकी आंखें नम थीं। उन्होंने ना केवल अपने भाई मुकुल देव को अंतिम विदाई दी, बल्कि हाथ जोड़कर सारे रिश्तेदारों से मिलते भी नजर आए। वीडियो में फ्यूनरल में आए लोग राहुल को संभालते हुए भी दिख रहे हैं।
मुकुल देव की आखिरी फिल्म होगी ‘सन ऑफ सरदार 2’
मुकुल देव ने 8 साल की उम्र में अपना सफर शुरू किया था। उन्होंने सबसे पहले दूरदर्शन पर एक डांस शो में माइकल जैक्सन की नकल की थी जब उन्हें पहली फीस मिली। उसके बाद उन्होंने 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक टीवी शो किए जिनमें ‘कहीं दिया जले कहीं जिया’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘प्यार जिंदगी है’ शामिल हैं। बात करें उनके बॉलीवुड सफर की तो मुकुल देव को ‘सन ऑफ सरदार’, ‘जय हो’, ‘आर...राजकुमार’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। फैंस उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 22:39 IST