अपडेटेड 6 August 2023 at 13:11 IST

सुर्खियों में R Madhavan के बेटे, जानिए कौन हैं वेदांत जिन्होंने कॉमनवेल्थ ओपनिंग सेरेमनी में थामा भारत का झंडा

आर माधवन की तरह उनके बेटे वेदांत एक्टर तो नहीं हैं, लेकिन स्विमिंग में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।

R Madhavan's son Vedaant Image: Instagram/@actormaddy | Image: self

R Madhavan's son Vedaant: आर माधवन आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं। साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा तक, उन्होंने कई हिट फिल्में देकर इतने सालों में खूब नाम कमाया है। नाम तो उनके बेटे वेदांत (Vedaant Madhavan) भी कमा रहे हैं, लेकिन एक्टिंग से नहीं बल्कि स्विमिंग से। जी हां, उन्हें हाल ही में कॉमनवेल्थ ओपनिंग सेरेमनी में भारत को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं। 

खबर में आगे पढ़ें-

  • कौन हैं आर माधवन के बेटे वेदांत?
  • कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में बने भारत के ध्वजवाहक 
  • स्विमिंग में भारत के लिए जीत चुके हैं गोल्ड मेडल

स्विमिंग चैंपियन हैं आर माधवन के बेटे 

वेदांत माधवन का जन्म 21 अगस्त 2005 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता आर माधवन एक मशहूर एक्टर और मां सरिता बिरजे ऑस्ट्रिया में एक फैशन डिजाइनर हैं। वेदांत को स्कूल से ही स्विमिंग का शौक था जिसके चलते उन्होंने दुबई के यूनिवर्सल अमेरिकन स्कूल के लिए स्विमिंग इवेंट में हिस्सा लिया और बाद में इसे प्रोफेशन बनाने का फैसला लिया।

(वेदांत स्विमिंग में भारत के लिए जीत चुके हैं गोल्ड मेडल, Image: ActorMadhavan/Twitter)

वे स्विमिंग में कई बार नेशनल इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं। हालांकि, इंटरनेशनल लेवल पर वह पहली बार थाईलैंड एज ग्रुप चैंपियनशिप 2018 में छाए जहां 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में उन्होंने ब्रॉन्ज जीता। फिर 2022 में उन्होंने डेनिश ओपन स्विमिंग मीट में 1500 मीटर में सिल्वर हासिल किया।

अगले साल वेदांत ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में महाराष्ट्र के लिए तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए। मलेशिया में एक चैंपियनशिप में वह 5 गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। 

पोर्श में ड्राइविंग सीखने पर हुए ट्रोल

कुछ समय पहले वेदांत के ड्राइविंग स्कूल ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह लाइसेंस पाने के लिए गाड़ी चलाना सीख रहे थे। हालांकि, लोगों की नजरें उनकी गाड़ी पर रुक गई जो कोई छोटी मोटी गाड़ी नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक पोर्श थी। तब लोगों ने कई मजेदार रिएक्शन दिए थे। 

अब कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में थामा तिरंगा

वेदांत ने हाल ही में कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में भारत का नेतृत्व किया है जिसका वीडियो एक्टर ने शेयर किया है। त्रिनिदाद एंड टोबैगो में 5 अगस्त को खेलों का शुभारंभ हुआ। इसकी ओपनिंग सेरेमनी में वेदांत माधवन भारत के ध्वजवाहक बने। पुरुष स्विमिंग टीम में वेदांत के अलावा शॉन गांगुली और उत्कर्ष पाटिल हैं। वहीं महिला स्विमिंग टीम में पलक जोशी, हशिका रामचंद्र और ऋद्धिमा वीरेंद्रकुमार हैं। 

ये भी पढ़ेंः कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी ध्वजवाहक बने वेदांत, गर्व से फूले नहीं समाए पिता आर माधवन, शेयर किया Video

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 August 2023 at 13:03 IST