अपडेटेड 6 December 2024 at 22:46 IST

Pushpa 2: 'पुष्पा' की आंधी में उड़ा बॉक्स ऑफिस, पहले ही दिन कमाई में मचाई धूम, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

Pushpa 2 की पहले दिन की कमाई ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

पुष्पा 2 | Image: Mythri Movie Makers/X

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की "पुष्पा 2" ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 294 करोड़ रुपये की कमाई की है।

सुकुमार निर्देशित फिल्म 2021 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर "पुष्पा: द राइज" का सीक्वल है। इसकी पहले दिन की कमाई ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह रिकॉर्ड पहले एसएस राजामौली की "आरआरआर" (223.5 करोड़ रुपये) के नाम है उसके बाद "बाहुबली 2" (217 करोड़ रुपये) और "कल्कि 2898 एडी" (175 करोड़ रुपये) का स्थान है।

व्यापार विशेषज्ञों ने फिल्म की शुरुआती कमाई 150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक बताई थी।

'पुष्पा 2' को वित्तपोषित करने वाले प्रोडक्शन बैनर 'माइथ्री मूवी मेकर्स' ने बॉक्स ऑफिस के आंकड़े साझा किए।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: मुंबई में स्क्रीनिंग के दौरान अफरातफरी, थिएटर में लोगों को खांसी-उल्टी; क्या है पूरा मामला


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 22:46 IST