अपडेटेड 6 March 2024 at 23:37 IST
चार दिनों तक चलेगा Pulkit-Kriti की शादी का जश्न! जानिए कहां लेंगे सात फेरे? सामने आई डिटेल्स...
Bollywood Wedding: पुलकित और कृति की पहली मुलाकात 'पागलपंती' के सेट पर हुई थी। दोनों ने कुछ वक्त बाद एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर किया।
Pulkit-Kriti Wedding: बॉलीवुड में शादियों का सीजन जारी है। रकुल और जैकी के बाद एक और स्टार कपल सात जन्मों के बंधन में बंधने को तैयार हैं। खबरों की मानें तो 5 साल तक डेटिंग के बाद पुलकित और कृति मार्च में ही शादी रचाएंगे।
शादी की चर्चाओं के बीच पुलकित और कृति खरबंदा का वेडिंग कार्ड भी वायरल हुआ है। इसके बाद अब इनकी शादी को लेकर कुछ और डिटेल्स भी सामने आई है। इसके मुताबिक पुलकित और कृति की शादी दिल्ली में होगी और चार दिनों तक इनकी वेडिंग का जश्न चलेगा।
कब होगी पुलकित-कृति की शादी?
रिपोर्ट की मानें तो इनकी शादी का जश्न 13 मार्च से शुरू होगा और 16 मार्च तक चलेगा। 15 मार्च को पुलकित-कृति सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। पुलकित और कृति दोनों का जन्म दिल्ली में ही हुआ है।
शादी में कौन-कौन होगा शामिल?
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह कपल केवल अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाएंगे। इनकी शादी में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल नहीं होगी। हालांकि, बॉलीवुड से उनके कुछ करीबी दोस्त हैं इसका हिस्सा बन सकते हैं। फुकरे एक्टर वरुण शर्मा और फिल्म के जुड़े दूसरे स्टार्स पुलकित-कृति इसमें शादी हो सकते हैं।
वायरल हुआ वेडिंग इन्विटेशन कार्ड
इससे पहले पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का वेडिंग इन्विटेशन कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जो बेहद ही प्यारा है। इसमें प्यार, म्यूजिक और सुंदर सा व्यू नजर आ रहा है। कार्ड में एक लड़का और एक लड़की कुर्सी पर बैठे हुए बालकनी से बाहर की तरफ खूबसूरत व्यू को देख रहे हैं। लड़के के हाथ में एक गिटार है और उनके पास दो डॉग्स भी हैं।
कार्ड में नजर आ रहे दोनों लोगों को पुलकित और कृति कहा जा रहा है। इस पर लिखा है, 'अपनी स्क्वाड के साथ इसे सेलिब्रेट करने का इंतजार नहीं हो रहा है। लव पुलकित एंड कृति।'
पुलकित और कृति की लव स्टोरी की बात करें तो बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात 'पागलपंती' के सेट पर हुई थी। दोनों ने कुछ वक्त बाद एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर किया। साल 2019 में दोनों ने दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था।
यह भी पढ़ें: 'अमीर लोगों की हिपोक्रेसी', क्यों ट्रोलर्स के निशाने पर आई Alia Bhatt? लोगों ने लगाई जमकर क्लास
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 March 2024 at 23:35 IST