अपडेटेड 6 March 2024 at 10:08 IST
लीक हुआ Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda की शादी का कार्ड, मार्च में इस डेट को करेंगे शादी!
Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Wedding Card: सोशल मीडिया पर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है।
Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Wedding Card: साल 2024 बॉलीवुड कपल्स के लिए काफी खास है। हाल ही में एक्टर जैकी भगनानी ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को लम्बे समय तक डेट करने के बाद उनसे शादी की थी और अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ने वाला है। ये नाम पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का है।
एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस को दोनों की शादी का लम्बे समय से इंतजार था, लेकिन लगता है कि अब पुलकित और कृति के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में इस कपल की शादी का वेडिंग इन्विटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऐसा है इन्विटेशन कार्ड
इस वेडिंग इन्विटेशन कार्ड के सामने आने के बाद हर कोई काफी एक्साइटेड है। कार्ड की बात करें इसमें प्यार, म्यूजिक और सुंदर सा व्यू नजर आ रहा है। इसमें एक लड़का और एक लड़की कुर्सी पर बैठे हुए बालकनी से बाहर की तरफ खूबसूरत व्यू को देख रहे हैं। कार्ट में लड़के के हाथ में एक गिटार है और उनके पास दो डॉग्स भी हैं।
कार्ड में लिखी ये बात
कार्ड में नजर आ रहे दोनों लोगों को पुलकित और कृति कहा जा रहा है। इतना ही नहीं इस कार्ड पर लिखा है, 'अपनी स्क्वाड के साथ इसे सेलिब्रेट करने का इंतजार नहीं हो रहा है। लव पुलकित एंड कृति।'
इस डेट को हो सकती है शादी!
वहीं, रिपोर्ट्स की माने तो ये कपल कपल 13 मार्च को सात फेरे लेने वाला है। हालांकि अभी इस डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन कुछ समय पहले कृति ने पुलकित के साथ एक फोटो शेयर करते हुए मार्च में शादी करने का हिंट दिया था। बहरहाल, पुलकित और कृति काफी लम्बे वक्त से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में फैंस उनकी शादी की खबर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें: Whiteheads ने कर दिया है परेशान? इन घरेलू उपायों से मिलेगा छुटकारा, लौट आएगी चेहरे की खोई रौनक
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 6 March 2024 at 09:51 IST