अपडेटेड 13 March 2024 at 10:50 IST

Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda: आज मेहंदी, दो दिन बाद कपल करेगा पंजाबी वेडिंग, सामने आई गेस्ट लिस्ट

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा 15 मार्च 2024 को पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी करने वाले हैं।

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा | Image: X

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda: बॉलीवुड में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के बाद अब पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा जल्द सात फेरे लेने वाले हैं। कपल मानेसर में पंजाबी वेडिंग करेगा। इससे पहले दोनों के परिवारवाले दिल्ली में मिले। आज से पुलकित और कृति के प्री-वेडिंग इवेंट शुरू हो चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा 15 मार्च 2024 को पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी करने वाले हैं। आज यानि 13 मार्च को कपल की मेहंदी सेरेमनी होगी और कल यानि 14 मार्च को हल्दी का प्रोग्राम रखा गया है। 

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी 

आपको बता दें कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी में बेहद कम लोगों को न्योता भेजा गया है। केवल परिवारवाले और कुछ करीबी दोस्तों को ही इनवाइट किया गया है। खबरों की माने तो, फिल्म इंडस्ट्री से पुलकित और कृति की शादी में फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, जोया अख्तर, रितेश सिधवानी, लव रंजन, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह समेत कुछ ही लोग शामिल होंगे। कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि मशहूर कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा भी शादी में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाने वाले हैं। इस बीच, सिंगर मीका सिंह के भी शादी में शामिल होने की खबरें आ रही हैं।

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का वेडिंग वेन्यू

पुलकित और कृति की शादी दिल्ली एनसीआर के मानेसर में आईटीसी ग्रैंड भारत रिसॉर्ट में होगी। उनकी शादी के फंक्शन चार दिनों तक चलेंगे जिसमें मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो कपल ने पेस्टल थीम वेडिंग रखी है। दोनों अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर को शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं। पुलकित और कृति दोनों ही दिल्ली से हैं इसलिए उनकी शादी के फंक्शन भी राजधानी में ही हो रहे हैं। 

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का वेडिंग कार्ड

हाल ही में सोशल मीडिया पर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का कथित वेडिंग कार्ड वायरल हो गया था जिसे देखकर लग रहा था कि कपल बीच वेडिंग करने वाला है। इसमें दोनों के इलस्ट्रेशन थे और साथ में उनके पेट डॉग भी बैठे देखे जा सकते हैं।

ये भी पढे़ंः चाइल्ड एब्यूज, प्यार में धोखा, 15 की उम्र में सुसाइड की कोशिश.. टीवी की 'नागिन' की दर्दभरी कहानी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 March 2024 at 10:46 IST