अपडेटेड 11 December 2024 at 14:33 IST
दादा राज कपूर को याद करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आमंत्रित किए जाने पर गौरवान्वित हूं: करीना
राज कपूर के परिवार के सदस्यों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने राज कपूर की जन्म शताब्दी से पहले उनके (राज कपूर) ‘असाधारण जीवन और विरासत’ को याद करने के वास्ते उन्हें आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया।
राज कपूर के परिवार के सदस्यों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने राज कपूर की जन्म शताब्दी से पहले उनके (राज कपूर) ‘असाधारण जीवन और विरासत’ को याद करने के वास्ते उन्हें आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया।
अभिनेता रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर सहित कपूर परिवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
चौदह दिसंबर, 2024 को राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई जाएगी जिन्हें ‘आग’,‘आवारा’,‘बरसात’,‘श्री420’ और‘बॉबी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए बतौर एक महान अभिनेता, एडिटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में याद किया जाता है।
बुधवार को करीना ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर पोस्ट में कहा, 'हम अपने दादा राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को याद करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने पर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे हैं।'
उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ परिवार की कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'इस विशेष दोपहर के लिए आपका धन्यवाद श्री मोदी जी। इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने में आपकी गर्मजोशी, आपका विशेष ध्यान देना और सहयोग करना हमारे लिए बहुत मायने रखता है।'
एक सूत्र ने पहले पीटीआई को बताया था कि रीमा जैन, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, सैफ अली खान, आदार जैन, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा सहित कपूर परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और प्रधानमंत्री को राज कपूर फिल्म महोत्सव के लिए आमंत्रित किया।
परिवार के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि मोदी फिल्म महोत्सव में शामिल होंगे।
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा इस मौके पर 13 से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होने वाला यह समारोह राज कपूर की फिल्मोग्राफी को समर्पित अब तक का सबसे व्यापक पुनरावलोकन होगा।
अपनी पोस्ट में करीना ने यह भी कहा, 'जैसा कि हम दादाजी की कलात्मकता, दृष्टि और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के 100 शानदार वर्षों का जश्न मना रहे हैं, हम उनकी विरासत के कालातीत प्रभाव का सम्मान करते हैं जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।'
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 December 2024 at 14:33 IST