अपडेटेड 8 October 2025 at 19:48 IST

Priyanshu Kshatriya Murder: अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' में काम करने वाले एक्टर की बेरहमी से हत्या, क्या है पूरा मामला?

अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले एक्टर प्रियांशु क्षत्रिय की नागपुर में हत्या की गई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने प्रियांशु की गला रेंतकर बेरहमी से हत्या कर दी।

Follow :  
×

Share


Priyanshu Kshatriya | Image: X

अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले एक्टर प्रियांशु क्षत्रिय की नागपुर में हत्या की गई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने प्रियांशु की गला रेंतकर बेरहमी से हत्या कर दी।

मामला नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र के नारा इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे प्रियांशु क्षत्रिय को वायर से बंधी हुई अवस्था में घायल पाया गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जरीपटका पुलिस मौके पर पहुंची और उसे मेयो अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में क्या पता लगा?

पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रियांशु उर्फ बाबू छेत्री पर पहले भी  कुछ अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे।  उसकी बहन शिल्पा छेत्री  की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ध्रुव शाहू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में हत्या के पीछे का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बाबू छेत्री की निभाई थी भूमिका

नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म झुंड, विजय बरसे की सच्ची कहानी पर आधारित थी, जिन्होंने नागपुर की झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों के साथ एक फुटबॉल टीम बनाई और उन्हें एक नई पहचान दिलाने में मदद की। इस फिल्म में कई स्थानीय युवाओं ने अभिनय किया था, जिनमें प्रियांशु क्षत्रिय भी शामिल थे, जिन्होंने बाबू छेत्री नामक एक फुटबॉल खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी।

प्रियांशु क्षत्रिय नागपुर में रेल की पटरियों के पास पला-बढ़ा था। उसके पिता एक दिहाड़ी मजदूर थे और उसकी तीन बड़ी बहनें थीं। बताया जाता है कि उसे नशे की लत लग गई थी, जिसके कारण वह ट्रेनों से कोयला चुराने जैसे छोटे-मोटे अपराध करने लगा था।

ये भी पढ़ेंः यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने की बात पर आगबबूला हुए पुतिन; बोले- US को..

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 19:48 IST