अपडेटेड 27 April 2024 at 11:31 IST

'हेड ऑफ स्टेट' के सेट पर 'चीफ ट्रबलमेकर' बनी प्रियंका की बेटी

Priyanka Chopra: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी 'हेड ऑफ स्टेट' के सेट पर 'चीफ ट्रबलमेकर' बनीं।

प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती मैरी | Image: IANS

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के सेट पर 'चीफ ट्रबलमेकर' का टाइटल मिला। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्यूआर कोड और मालती की तस्वीर वाला एक आईडी कार्ड शेयर किया है।

कार्ड में सबसे ऊपर 'हेड ऑफ स्टेट' लिखा हुआ है और नीचे की ओर बेटी मालती की फोटो के साथ क्यूआर कोड की तस्वीर है, साथ ही मजाकिया अंदाज में लिखा है, "मालती, चीफ ट्रबलमेकर"।

शुक्रवार को, एक्ट्रेस ने फ्रांस में सेट पर अपनी बेटी मालती मैरी के साथ बिताए पलों की तस्वीरें शेयर की थी।

पहली तस्वीर में, प्रियंका हंसती नजर आ रही हैं और बेटी मालती उनकी गोद में बैठी हुई है। उनके आसपास क्रू के अन्य मेंबर भी नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका को अपनी बेटी के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। इसके कैप्शन में उन्होंने लव और इमोशनल इमोजी शेयर किए।

प्रियंका फिलहाल फ्रांस के नीस में 'हेड्स ऑफ स्टेट' की शूटिंग कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी मामला: अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 27 April 2024 at 11:31 IST