अपडेटेड 29 May 2021 at 19:29 IST

प्रिया प्रकाश वारियर ने वायरल VIDEO में कहा ‘मैं सुंदर नहीं हूं’, यूजर्स ने दिए मजेदार जवाब

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) हमेशा अपनी तस्वीरों या वीडियोज के कारण चर्चा में बनी रहती हैं।

Priya Prakash Varrier says i a not beautiful users say you found out the truth | Image: self

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) हमेशा अपनी तस्वीरों या वीडियोज के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ करते हैं, और उनके स्टाइल को भी सराहते हैं। प्रिया अपनी आंख मारने वाली वीडियो से पूरे देश में फेमस हो गयी थी। वीडियो में प्रिया अपनी आंखों से दिलकश अंदाज में इशारे कर रही थी। अपनी इस वीडियो से वे खूब वायरल हो गयी थी। 

एक बार फिर प्रिया अपनी वीडियो को लेकर सुर्खियों में है। प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है, जिसमे वो अपने होठों से एक ऑडियो की लिप्सिंग कर रही हैं। ऑडियो की नकल करते हुए प्रिया कह रही है "में सुन्दर नहीं हूं।" वीडियो में एक्टिंग करते हुए प्रिया अपना मुंह अजीब सा बना लेती हैं, जो देखने में काफी फनी लग रहा है। लोग उनकी वीडियो पर मजेदार कमेंट करके हंस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा "आप बहुत फनी हैं", तो दूसरे ने लिखा "चलो सच का पता तो चल गया।" ऐसा हीं कमेंट एक और यूजर ने किया और लिखा "चलो यहां सच बोल दिया।"

इसे भी पढ़े: 

इसे भी पढ़े: ऐश्वर्या राय की 'जेरॉक्स कॉपी' स्नेहा उलाल का सामने आया ब्राइडल लुक, सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन

बता दें कि प्रिया ने अपनी आंखों से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था। उनका ये वीडियो कुछ मिनटो में बहुत तेजी से वायरल हो गया था, और उसी के साथ वे पूरे देश की क्रश बन गयी थी। प्रिया की पहली फिल्म मलयालम की ओरु अदार लव थी।

इसे भी पढ़े: क्या चीन की लैब में पैदा हुआ कोरोना? अध्ययन में ड्रेगन को लेकर किया सनसनीखेज दावा

इसे भी पढ़े:BJP-AAP के बीच ‘मोहल्ला क्लीनिक’ को लेकर छिड़ी जंग, सांसद मनोज तिवारी बोले- ‘कोरोना में इसका इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ?’

इसे भी पढ़े: भारत-चीन गतिरोध को लेकर सेना प्रमुख नरवणे का बड़ा बयान, कहा- फॉरवर्ड इलाकों में कम समय में सैनिकों की तैनाती कर सकता है

Published By : Yashika Anand

पब्लिश्ड 29 May 2021 at 19:26 IST