अपडेटेड 14 May 2025 at 19:52 IST
Preity Zinta: महाकुंभ जाने के बाद ऐसा क्या हुआ कि प्रीति जिंटा की बदल गई जिंदगी? बोलीं- अब तो मैं हैदराबादी बिरयानी…
Preity Zinta: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने खुलासा किया है कि महाकुंभ ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी है। उन्होंने ये भी बताया कि उनके फैंस उनके बारे में क्या नहीं जानते।
Preity Zinta: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक्स हैंडल पर अपने फैंस से बातचीत की जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान एक फैन के सवाल पर वीर जारा स्टार ने खुलासा किया कि वो अब शाकाहारी बन चुकी हैं और ये फैसला उन्होंने महाकुंभ से ठीक पहले लिया था।
प्रीति जिंटा अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स से रूबरू होती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं और कई मामलों पर अपनी राय दी है।
प्रीति जिंटा महाकुंभ से 3 हफ्ते पहले ही बनीं शाकाहारी
इसी सेशन के दौरान एक फैन ने कल हो ना हो फेम एक्ट्रेस से पूछा था- ‘मैम, आपने हैदराबादी बिरयानी खाई है। 15 हो या 50, आप अब भी बिल्कुल पहले जैसी लगती हो’। इसके जवाब में जो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लिखा है, वो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
प्रीति ने जवाब में हंसते हुए लिखा- “धन्यवाद, सच कहूं तो महाकुंभ से तीन हफ्ते पहले मैं शाकाहारी बन गई थी और मैं अभी भी शाकाहारी हूं। बस कभी-कभी प्रोटीन के लिए अंडे खा लेती हूं। तो नहीं, मैंने हैदराबाद बिरयानी नहीं खाई है”।
प्रीति जिंटा के बारे में क्या नहीं जानते फैंस?
इसके अलावा, एक फैन ने ये भी पूछा था कि उनके बारे में ऐसी कौनसी चीज है जो ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। इसके जवाब में प्रीति जिंटा ने बताया कि उन्हें मंदिरों में, सुबह-सुबह फ्लाइट के बाद, बाथरूम में और सिक्योरिटी चेक के दौरान तस्वीरें लेना बिल्कुल पसंद नहीं है। अगर उनकी फोटो चाहिए तो सबसे बेस्ट तरीका है कि उनसे ही फोटो मांगी जाए।
प्रीति ने ये भी कहा कि वो वैसे तो काफी हंसमुख इंसान हैं लेकिन जब कोई उनके बच्चों की तस्वीरें लेता है तो उनका काली अवतार सामने आ जाता है। उनकी परमिशन के बिना उनके वीडियो बनाए जाने पर एक्ट्रेस चिढ़ जाती हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 19:51 IST