अपडेटेड 30 March 2024 at 18:37 IST
Preity Zinta: पंजाबी कुड़ी जापानी गुड़िया की तरह हुई तैयार, डिंपल गर्ल की फोटो देख फैंस बोले 'बवाल'
मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने शनिवार को अपने नए फोटोशूट की एक झलक साझा की। जिसमें वह बिल्कुल जापानी गुड़िया की तरह नजर आ रही हैं।
Preity Zinta: मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने शनिवार को अपने नए फोटोशूट की एक झलक साझा की।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। फोटो में वह फ्लोरल ग्रीन कलर ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने बालों का जूड़ा बनाया हुआ है और मैचिंग स्कार्फ लगाया हुआ है।
प्रीति ने अपने लुक को ब्लैक बेल्ट से पूरा किया। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मेकअप के लिए ब्लैक आईलाइनर और रेड लिपस्टिक को चुना।
फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "स्ट्राइक ए पोज", साथ ही रेड हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया।
फैंस ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "बवाल"।
एक अन्य फैन ने लिखा, 'पंजाबी कुड़ी जापानी गुड़िया की तरह लग रही है'।
प्रीति को अब से पहले 2018 की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में देखा गया था, जो सनी देओल, अरशद वारसी, अमीषा पटेल और श्रेयस तलपड़े अभिनीत एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 30 March 2024 at 18:37 IST