अपडेटेड 27 March 2025 at 09:36 IST

कंस्ट्रक्शन साइट पर प्रेग्नेंट कियारा का बिगड़ा बैलेंस, पति सिद्धार्थ ने ऐसे संभाला, बेबी के लिए नया आशियाना बना रहा कपल

Kiara Advani: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं। इस बीच, एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो गिरने वाली थीं।

Kiara Advani and Sidharth Malhotra | Image: Instagram

Kiara Advani: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। कपल अपनी पहली संतान के लिए नया आशियाना तैयार करवा रहा है। बुधवार को सिड और कियारा को मुंबई में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के बाहर देखा गया था।

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा कि कैसे शेरशाह कपल अपने नए बेबी के लिए नया घर ढूंढ रहा है। गौरी खान को भी उसी जगह स्पॉट किया गया था। हालांकि, वो कपल के साथ नहीं पहुंची थीं।

नए घर में बेबी का वेलकम करेंगे सिड और कियारा 

खबरों की माने तो, सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के नए घर को सजाने में मदद करेंगी। गौरी ने एक्टर का पहला घर भी डिजाइन किया था। अब जिस घर में सिड और कियारा बेबी होने के बाद कथित तौर पर शिफ्ट होने वाले हैं, उसमें गौरी ही अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करने वाली हैं।

सोशल मीडिया पर सिड और कियारा का एक लेटेस्ट वीडियो भी सामने आया है जिसे देख फैंस चिंतित हो गए हैं। दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक्ट्रेस का पैर फिसल गया और वो गिरने वाली थीं। कियारा इस समय प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में फैंस को ज्यादा टेंशन हो गई। हालांकि, उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा उनका हाथ थाम लेते हैं और उनका ध्यान रखते हुए उन्हें ले जाते हैं। 

वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे सिड अपनी पत्नी को अंडर कंस्ट्रक्शन साइट से बाहर आने में मदद करते हैं और उन्हें सेफली कार में बैठा देते हैं। कियारा ने पिंक ओवरसाइज शर्ट और लेगिंग पहनी हुई थी। कपल ने पैपराजी को ग्रीट किया और मुस्कुराते हुए वहां से चले गए। 

सिड और कियारा शादी के 2 साल बाद करेंगे बेबी का स्वागत

सिड और कियारा ने इस साल फरवरी में फैंस को गुड न्यूज दी थी। शादी के लगभग दो साल बाद कपल ने ऐलान किया है कि वो जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। उन्होंने एक क्यूट पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की थी। 

ये भी पढ़ेंः ऐश्वर्या राय का हुआ एक्सीडेंट? एक्ट्रेस की गाड़ी को लोकल बस ने मारी टक्कर, क्या है पूरा सच

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 09:36 IST