अपडेटेड 15 February 2024 at 14:46 IST

Raajneeti: 'कैटरीना के रोल में कांग्रेस को दिखी सोनिया गांधी की झलक', प्रकाश झा ने खोला बड़ा राज

Prakash Jha on Raajneeti: प्रकाश झा ने खुलासा किया कि कैसे कांग्रेस पार्टी के कुछ सदस्यों ने फिल्म ‘राजनीति’ की रिलीज को रोकने की कोशिश की थी।

राजनीति पर प्रकाश झा | Image: instagram

Prakash Jha on Raajneeti: फिल्म निर्माता प्रकाश झा को राजनीति से प्रेरित फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने दर्शकों को ‘राजनीति’ और ‘आरक्षण’ जैसी गंभीर फिल्में दी हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फिल्में और उनसे जुड़े विवादों को लेकर बात की और बताया कि कैसे कांग्रेस ने उनका विरोध किया था।

प्रकाश झा ने एएनआई से बातचीत में अपनी फिल्म ‘राजनीति’ को लेकर खुलासा किया जो 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर, अजय देवगन, कैटरीना कैफ, अर्जुन रामपाल और मनोज बाजपेयी ने अहम किरदार निभाया था। फिल्म को भले ही दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला हो लेकिन इसकी रिलीज की राह आसान नहीं थी।

कांग्रेस ने किया था फिल्म ‘राजनीति’ का विरोध

प्रकाश झा ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि कैसे कांग्रेस पार्टी के कुछ सदस्यों ने फिल्म ‘राजनीति’ की रिलीज को रोकने की कोशिश की थी। कांग्रेस उस समय सत्ता में थी और उसने फिल्म को लेकर आपत्ति जताई थी। झा ने कहा कि “मैं खुद को स्थायी विपक्ष मानता हूं। कांग्रेस पार्टी मुझे पसंद नहीं करती थी। मुझे याद है जब मैंने राजनीति बनाई थी, तो कांग्रेस पार्टी के कुछ सदस्य सेंसर बोर्ड में फिल्म देखने आए थे”। 

उन्होंने आगे कहा- “उन्होंने मेरी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया और हमें सर्टिफिकेट नहीं दिया। उन्हें लगा कि फिल्म में कैटरीना का किरदार सोनिया गांधी का था। मुझे ट्रिब्यूनल के पास जाना पड़ा, उन्होंने फिल्म देखने के बाद बोर्ड से पूछा कि क्या है इस फिल्म में.. फिर मैंने सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी दी”।

‘आरक्षण’ का भी हुआ विरोध

प्रकाश झा ने आगे बताया कि कैसे उनकी फिल्म ‘आरक्षण’ के साथ भी ऐसा ही हुआ था। उनके मुताबिक, “आरक्षण के समय में भी कांग्रेस ने हमारी फिल्म बैन कर दी थी। मायावती ने भी बैन की। पंजाब में भी बैन हुई… आंध्र प्रदेश में भी। महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की सरकार थी”। 

बता दें कि फिल्म ‘आरक्षण’ में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण ने मुख्य किरदार निभाया था।

झा ने कहा कि “मैं हमेशा स्थायी विपक्ष रहा हूं। बीजेपी सत्ता में आई और मैंने सरकार के साथ मिलकर कभी नहीं बोला। जब पीएम मोदी कुछ अच्छा करते हैं, तो वह अच्छा है। जब वह कुछ बुरा करते हैं, तो बुरा है। आपने कभी मुझे उनकी आलोचना करते नहीं सुना। लेकिन जब भी वे कुछ गलत करेंगे तो कहीं न कहीं, किसी न किसी तरह मेरी कहानियों (फिल्मों) में दिख जाएगा”।

ये भी पढ़ेंः Crossfire: इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में साथ नजर आएंगे खुशाली कुमार और शांतनु माहेश्वरी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 February 2024 at 14:46 IST