अपडेटेड 31 December 2022 at 06:49 IST

Prabhas-Kriti Sanon: प्रभास ने कृति सेनन संग रिलेशनशिप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैडम पहले…’

Prabhas Dating Rumours: प्रभास ने कृति सेनन संग शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है।

| Image: self

Prabhas Dating Rumours: प्रभास की न केवल साउथ में बल्कि पूरे देश में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद वह (Prabhas) सबके चहीते बन गए हैं। इस बीच फैंस उनकी पर्सनल लाइफ में भी बहुत दिलचस्पी लेते हैं। काफी समय से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि एक्टर अपनी ‘आदिपुरुष’ की को-स्टार कृति सेनन (Kriti Sanon) को डेट कर रहे हैं। ऐसी भी खबरें आई थीं कि दोनों (Prabhas Kriti Sanon) ने सगाई कर ली है। अब इन अफवाहों पर प्रभास ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है।

साहो फेम एक्टर हाल ही में एक तेलेगु शो में नजर आए थे जहां उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ पर बात की। उन्होंने भेड़िया फेम एक्ट्रेस के साथ अपने प्यार के चर्चों पर भी जवाब दिया है। इस बीच, एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि वह शादी कब करेंगे।

प्रभास ने कृति सेनन संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

प्रभास की गर्लफ्रेंड के बारे में जानने के लिए जब होस्ट नंदमुरी बालकृष्ण ने उनके दोस्त और एक्टर राम चरण को फोन किया तो उन्होंने कहा कि राधे श्याम फेम एक्टर जल्द एक ‘गुड न्यूज’ देने वाले हैं। जब उनके इस बयान पर हंगामा मचा तो RRR स्टार बाद में कहते हैं कि ‘वह मजाक कर रहे थे।’ हालांकि फिर भी नंदमुरी संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने आगे प्रभास से पूछा- ‘आपने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है, लेकिन फिर यह कैसे हुआ कि राम को सीता से ही प्यार हुआ’। गौरतलब है कि उनका इशारा एक्टर की आदिपुरुष को-स्टार कृति सेनन की ओर था क्योंकि फिल्म में दोनों राम सीता का रोल कर रहे हैं।

इस पर एक्टर बोले- “यह तो पुरानी न्यूज है सर। ‘मैडम’ खुद इस बारे में सफाई दे चुकी हैं कि ऐसा कुछ नहीं है।” जब नंदमुरी ने मैडम का नाम पूछा तो प्रभास हिचकिचाते हुए बोले- ‘कृति सेनन।’ आपको बता दें कि इससे पहले इसी शो में नंदमुरी ने प्रभास से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा था जिसपर साउथ स्यार ने कहा- ‘यह तो जब किस्मत में लिखा होगा तभी होगी। लेकिन हां, मैं शादी जरूर करूंगा।’

इस बीच काम की बात करें तो प्रभास जल्द फिल्म ‘सालार’ में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ श्रुति हसन भी अहम रोल निभा रही हैं। इसके अलावा उनके पास ‘आदिपुरुष’ भी है जिसमें सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह भी दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ेंः Anant Ambani: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की एंगेजमेंट पार्टी में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट समेत इन सेलेब्स ने की शिरकत

ये भी पढ़ेंः Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत के घायल होने के बाद उर्वशी रौतेला ने किया पोस्ट, बोलीं- ‘प्रार्थना कर रही…’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 December 2022 at 06:44 IST